Edited By Rahul Rana, Updated: 01 Dec, 2024 03:47 PM
नेटफ्लिक्स पर "द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो" की व्यूअरशिप में गिरावट के बाद, रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि नेटफ्लिक्स कपिल शर्मा के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं करेगा। शो की बढ़ती लागत और दर्शकों की घटती रुचि के कारण नेटफ्लिक्स के लिए इसे...
बाॅलीवुड तड़का : कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक चिंता की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स कपिल शर्मा के शो "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" के अगले सीजन से दूरी बनाने पर विचार कर रहा है। शो की व्यूअरशिप में गिरावट और इसकी बढ़ती लागत को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने शो के साथ आगे बढ़ने पर सवाल उठाए हैं।
शो की लोकप्रियता में गिरावट
नेटफ्लिक्स पर "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" को पहले जैसा प्यार नहीं मिल रहा है। पहले यह शो दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय था, लेकिन अब लोग इसके एपिसोड बीच में छोड़ रहे हैं। एक और कारण यह हो सकता है कि शो की क्लिप्स और हाइलाइट्स सोशल मीडिया और यूट्यूब पर मुफ्त में देखने को मिलती हैं, जिस वजह से लोग नेटफ्लिक्स पर पूरा शो देखने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
शो का मोनोटोनस फॉर्मेट
"द ग्रेट इंडियन कपिल शो" का फॉर्मेट भी अब थोड़ा उबाऊ हो गया है, क्योंकि लगभग हर एपिसोड एक जैसा ही होता है, केवल गेस्ट बदलते हैं। इस वजह से दर्शकों में रुचि घटने लगी है। इसके अलावा, अब लोग स्टैंडअप कॉमेडी की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, जिससे कपिल शर्मा के शो की TRP पर असर पड़ा है।
नेटफ्लिक्स के लिए परेशानी
नेटफ्लिक्स पर इस शो के प्रोडक्शन में काफी पैसा खर्च हुआ है, लेकिन शो की व्यूअरशिप और इंगेजमेंट के आंकड़े उम्मीद से कम रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स को शो के प्रोडक्शन में 80-90 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े, लेकिन इस खर्च के हिसाब से मुनाफा नहीं हो पाया।
कपिल के पास क्या विकल्प हैं?
अब सवाल यह है कि अगर नेटफ्लिक्स कपिल के शो को नहीं आगे बढ़ाता, तो कपिल के पास क्या विकल्प होंगे? क्या वह फिर से सोनी टीवी पर लौटेंगे, या किसी अन्य OTT प्लेटफॉर्म के साथ काम करेंगे? हालांकि, यह भी संभावना है कि कपिल अब टीवी की बजाय OTT पर ही काम करें, क्योंकि OTT अब टीवी से कहीं ज्यादा पॉपुलर हो गया है।
शो का प्रदर्शन
इस साल सितंबर में, कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट में 8वें नंबर पर आया था, लेकिन इसके बावजूद शो की व्यूअरशिप उम्मीद के मुताबिक नहीं रही।