चंदा पटेल ने करण जौहर को बताया ‘नम्र निर्माता जो नए टैलेंट को देते हैं बढ़ावा

Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 27 May, 2025 04:26 PM

chanda patel calls karan johar a humble producer who promotes new talent

भारतीय सिनेमा की दो जानी-मानी हस्तियों के बीच एक खास मुलाकात हाल ही में प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल के भारत मंडपम में हुई।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सिनेमा की दो जानी-मानी हस्तियों के बीच एक खास मुलाकात हाल ही में प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल के भारत मंडपम (Bharat Pavilion) में हुई। निर्माता चंदा पटेल और फिल्मकार करण जौहर के बीच यह संवाद न केवल विचारों का आदान-प्रदान था, बल्कि वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की भावना का उत्सव भी रहा।

कहानी कहने की अपनी विशेष दृष्टि और नए टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए जानी जाने वाली चंदा पटेल ने करण जौहर के बॉलीवुड में लंबे समय से किए जा रहे योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, “करण जौहर एक बेहद नम्र इंसान और निर्माता हैं। उनसे मिलना शानदार अनुभव था। हमें बॉलीवुड में और ऐसे निर्माता चाहिए जो नए कलाकारों, फ्रेशर्स और सिनेमा में काम करने के इच्छुक लोगों का समर्थन करें।”

इस अनौपचारिक बातचीत में दोनों निर्माताओं ने भारतीय फिल्मों के बदलते परिदृश्य और उभरती प्रतिभाओं के लिए मजबूत प्लेटफॉर्म की आवश्यकता पर चर्चा की। चंदा ने करण जौहर की तारीफ करते हुए कहा, “वो हमेशा नए कलाकारों, लेखकों और फिल्ममेकर्स को अवसर देते हैं। उनके प्रयास प्रेरणादायक हैं।”

भारत मंडपम में हुई यह मुलाकात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के भीतर एकता और सहयोग की भावना को दर्शाती है, साथ ही यह दिखाती है कि कैसे सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए आपसी सम्मान और विचारों की साझेदारी महत्वपूर्ण है।

चंदा पटेल वर्तमान में ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं जो नए टैलेंट को मंच देने पर केंद्रित हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2017 की फिल्म हू तारा इश्क मा से की थी, जिसे अमेरिकी और सिंगापुर फिल्म फेस्टिवल्स में भी प्रदर्शित किया गया। हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म तेरा मेरा नाता का पोस्टर ऐन फिल्म फेस्टिवल (Ann’s Film Festival) में लॉन्च किया, जिससे उनके कहानी कहने के समर्पण और फिल्म निर्माण के प्रति जुनून का परिचय मिलता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!