Edited By suman prajapati, Updated: 15 Sep, 2024 02:11 PM
एक्ट्रेस कंगना रनौत मीडिया में खुलेआम बयान देने से लेकर सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी बातें सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचाती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंंने 18 साल पुराना एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो उनकी...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत मीडिया में खुलेआम बयान देने से लेकर सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी बातें सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचाती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंंने 18 साल पुराना एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो उनकी फिल्म 'वो लम्हे' का है, जिस दौरान वो सिर्फ 20 साल की थीं। उन्होंने बस इंडस्ट्री में कदम रखा ही था और अपने घुंघराले बालों, तीखे नैन-नक्श और बेबाक अंदाज के कारण वो सबका ध्यान खींच रही थीं, लेकिन उन्हें तब अपनी हर एक चीज से नफरत थी। अपने पोस्ट में उन्होंने इसकी वजह का भी खुलासा किया है।
कंगना रनौत ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2006 में आई फिल्म 'गैंगस्टर' से की थी। इसके बाद वो फिल्म 'वो लम्हे' में नजर आई थीं। अब उन्होंने इसके म्यूजिक लॉन्च इवेंट से जुड़ा एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह पहले जैसी दिखने के लिए कुछ भी देने को तैयार हैं।
कंगना ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि यह मेरी दूसरी फिल्म वो लम्हे के म्यूजिक लॉन्च का वीडियो है। उस वक्त मैं एक युवा लड़की थी और हर युवा लड़की की तरह मुझे अपने रूप-रंग से जुड़ी सभी चीजों से नफरत थी। कोई भी युवा महिला अपने को आकर्षक या फिर सुंदर नहीं मानती हैं।
शायद यह उन्हें कमजोर और मासूम बना देता है। यहां तक कि मंच पर भी मैं खुद को लेकर अनिश्चित दिख रही हूं, लेकिन जैसी मैं पहले दिखती थी, वैसी दिखने के लिए कुछ भी देने को तैयार हूं। केवल लुक ही नहीं, बल्कि वैसी चुस्ती-फुर्ती भी, जिसकी उस वक्त मैंने सराहना नहीं की थी।
कंगना ने महिलाओं को मैसेज देते हुए कहा कि आज आप सबसे कम उम्र की हैं, हर उम्र खूबसूरत होती है। अपने प्रति दयालु होना सीखें। भले ही आप खुद को सुंदर नही देख पा रही हो, लेकिन इस बात को जान लीजिए कि जब आप पीछे मुड़कर देख रही होंगी तो आपको वो मिल जाएगी और आज ये भरोसा रखे कि आप सुंदर हैं।