Edited By Pawan Insha, Updated: 23 Jan, 2019 02:13 AM

कभी बॉलीवुड मे्ं फैंस के दिलों पर राज करने वाली हेमा मालिनी का जादू आज भी लोगों के ऊपर बरकरार है। आज भी हेमा मालिनी का जादू वैसे ही चल रहा है जैसे कि पहले चला करता था। दरअसल, वाराणसी...
मुंबईः कभी बॉलीवुड मे्ं फैंस के दिलों पर राज करने वाली हेमा मालिनी का जादू आज भी लोगों के ऊपर बरकरार है। आज भी हेमा मालिनी का जादू वैसे ही चल रहा है जैसे कि पहले चला करता था। दरअसल, वाराणसी में हेमा मालिनी ने मंगलवार को शानदार प्रस्तुति दी। वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में हेमा मालिनी के नृत्य का ऐसा समां बंधा कि लोग नजरें ना हटा सके। कार्यक्रम में मौजूद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस नृत्य को देखकर इस कदर प्रभावित हुईं कि उन्होंने इस प्रस्तुति को अद्भुत, अविश्वनीय और अकल्पनीय बताया।

बता दें इस प्रस्तुति मंच पर जैसे ही परदे पर हेमामालिनी का आगमन होता है दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत करते है। जानकारी के लिए बता दें कि हेमा मालिनी एक बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ साथ एक बीजेपी सांसद और मशहूर नृत्यांगना भी है। उन्हें अपनी डांस कला के लिए कई अवार्ड मिल चुकें हैं।