Edited By suman prajapati, Updated: 11 Dec, 2025 05:42 PM

ब्लू आइवी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अपनी मां Beyoncé की हूबहू झलक हैं। बुधवार को उन्हें पिता Jay-Z के साथ एक खास आउटिंग पर स्पॉट किया गया, जहां वो सबका ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आईं। अब ब्लू की पिता संग ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो...
बॉलीवुड डेस्क. ब्लू आइवी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अपनी मां Beyoncé की हूबहू झलक हैं। बुधवार को उन्हें पिता Jay-Z के साथ एक खास आउटिंग पर स्पॉट किया गया, जहां वो सबका ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आईं। अब ब्लू की पिता संग ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
13 साल की ब्लू आइवी को लॉस एंजेलिस में हुए L.A. Lakers और San Antonio Spurs के मुकाबले के दौरान कोर्टसाइड देखा गया। यह मैच Crypto.com एरेना में खेला गया, जहां पिता-बेटी की यह जोड़ी स्पॉटलाइट का केंद्र बनी रही।

इस दौरान ब्लू आइवी ने काले रंग का स्टाइलिश सनग्लास लगाया और बालों को खुले रखा। दूर से देखने पर भी उनका लुक Beyoncé की याद दिला रहा था। उन्होंने डार्क ब्लू डेनिम जीन्स और ऊपर से एक ओवरसाइज़्ड लेदर जैकेट कैरी की, जिससे उनका पूरा लुक और भी कूल नजर आया।

वहीं, 56 साल के Jay-Z ने हमेशा की तरह सिंपल और कंफर्टेबल स्टाइल चुना। उन्होंने ब्लैक स्वेटशर्ट, मैचिंग पैंट्स और सिर पर एक बीनी पहनी। दोनों को मैच के दौरान बातचीत करते और मज़े लेते देखा गया।

बता दें, Jay-Z और Beyoncé की तीन संतानें हैं- ब्लू आइवी और 8 साल के जुड़वां बच्चे, रूमी और सर। इस स्टार कपल ने साल 2008 में शादी की थी और तब से उनका परिवार लगातार सुर्खियों में बना रहता है।