Edited By suman prajapati, Updated: 13 Mar, 2025 02:48 PM

बिग बॉस 16 के विनर और पॉपुलर रैपर एमसी स्टेन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह अक्सर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को हैरान कर देते हैं। अब हाल ही में एमसी ने फिर एक क्रिप्टिक नोट से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। रैपर ने अपने इंस्टाग्राम...
मुंबई. बिग बॉस 16 के विनर और पॉपुलर रैपर एमसी स्टेन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह अक्सर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को हैरान कर देते हैं। अब हाल ही में एमसी ने फिर एक क्रिप्टिक नोट से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। रैपर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गंभीर बातें शेयर की हैं, जिसने उनके फैंस को सोच में डाल दिया है।

रैपर एमसी स्टेन ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मौत से जुड़ी बातें की हैं। उन्होंने लिखा, "मेरे लिए मौत ज्यादा आसान है, बजाय किसी के मेरी जिंदगी का चेहरा देखने के।"
उनके इस बयान से ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी गहरे मानसिक तनाव या भावनात्मक परेशानी से गुजर रहे हों। इसके बाद उन्होंने एक और बात लिखी, "जो शख्स अपनी गलती कबूल करे वो माफी का हकदार है।" हालांकि, इससे यह स्पष्ट नहीं है कि वे किसकी गलती की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके इस पोस्ट से यह जरूर साफ होता है कि वह किसी के व्यवहार से दुखी हैं।
अंत में रैपर ने लिखा, "और जो गलती नहीं करते या गलती नहीं मानते, वो इंसान हो ही नहीं सकता।"
एमसी स्टेन के इन पोस्ट्स ने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है। उनके चाहने वाले यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह पोस्ट किसके लिए था और क्या उनके निजी जीवन में कुछ उलझनें चल रही हैं।