BB OTT 3: Ranveer Shorey को बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने भेजा डिज़ाइनर सूट ,घर में बजीं खूब तालियां

Edited By Shivani Soni, Updated: 22 Jul, 2024 01:21 PM

bigg boss ott 3 ranvir shorey gets designer suit from shehnaaz

बिग बॉस ओट टी 3 को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। इस शो को लेकर नए अपडेट्स सामने आते रहते है। वहीं  बीते दिन वीकेंड का वार में पत्रकार दीपक चौरसिया को घर से बहार कर दिया गया। ऐसे में अब शो के दस खिलाड़ियों के बीच कांटे की टकर देखने को...

मुंबई : बिग बॉस ओट टी 3 को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। इस शो को लेकर नए अपडेट्स सामने आते रहते है, वहीं बीते दिन वीकेंड का वार में पत्रकार दीपक चौरसिया को घर से बहार कर दिया गया। ऐसे में अब शो के दस खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। 

PunjabKesari

अभिनेता रणवीर शौरी बिग बॉस का हिस्सा बनें हुए हैं, तो वह अपनी कुछ बातों की वजह से सोशल मीडिया पर बवाल भी मच चुका है, वहीं इसी बीच रणवीर शौरी एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं, दरअसल बिग बॉस वीकेंड का वार में अनिल कपूर ने रणवीर शोरी की स्टाइलिश लुक की तारीफ की और उन्हें बेहतरीन फैशन सेंस के लिए कॉम्प्लिमेंट दिया। एक्टर रणवीर शोरी तारीफ सुनते ही वह खुद को रोक नहीं पाए और कपड़ों को लेकर एक मजेदार खुलासा किया। 

 

PunjabKesari

उन्होंने शो के दौरान बताया कि, उनका फैशनेबल आउटफिट शहनाज़ की बदौलत है  इस  शो के दौरान बिग बॉस कंटेस्टेंट रणवीर ने बताया शहनाज़ ने उन्हें डिज़ाइनर ड्रेस पहने के लिए भेजी है। जिसका शुक्रिया शो में खड़े होकर करते दिखे।  एक्टर अनिल कपूर, स्पष्ट रूप से प्रभावित हुए,उन्होंने रणवीर को खड़े होकर दर्शकों को अपना पहनावा दिखाने के लिए कहा, जिससे उनका स्टाइलिश पहनावा और भी निखर कर सामने आया। शहनाज़ का नाम सुनते ही घरवालों ने जमकर तालियां बजाईं और तारीफ करते भी दिखे।  

PunjabKesari
इस एपिसोड की क्लिप सामने आते ही लोग दिल खोलकर उनकी तारीफ और इस खास अंदाज़ को पसंद कर रहे है। बता दें, ‘बिग बॉस 13’ में बतौर कंटेस्टेंट जब शहनाज नजर आई थीं, तो उनके पास भी बहुत कपड़े नहीं थे, वह रश्मि देसाई के कपड़े भी पहना करती थी। इस हफ्ते वीकेंड का वार में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव और इंफ्लुएंसर एक्टर फैजल मलिक शो में नजर आने वाले हैं। इस बीच दोनों के बीच तकरार देखने को मिलने वाली है, जिसका प्रोमो सामने आ रहा है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!