Edited By suman prajapati, Updated: 07 Dec, 2025 12:08 PM

‘बिग बॉस 9’ फेम और टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपल त्यागी अब शादीशुदा हो गई हैं। रूपल ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर नोमिश भारद्वाज संग सात फेरे लेकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की बेहद खूबसूरत और अनोखी...
मुंबई. ‘बिग बॉस 9’ फेम और टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपल त्यागी अब शादीशुदा हो गई हैं। रूपल ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर नोमिश भारद्वाज संग सात फेरे लेकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की बेहद खूबसूरत और अनोखी तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
इन वेडिंग फोटोज में रूपल और नोमिश की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों एकदम रॉयल और क्लासी कपल की तरह दिख रहे हैं।

सुर्ख लाल ब्राइडल लहंगे में रूपल का ट्रेडिशनल लुक बेहद आकर्षक लग रहा है।
उनके लहंगे की भारी कढ़ाई, काॅन्ट्रास्ट ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप ने उनके पूरे ब्राइडल लुक को और निखार दिया। वहीं नोमिश क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी में काफी हैंडसम दिखे।

खास बात यह है कि नोमिश ने दो हफ्ते पहले ही रूपल को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। फैंस ने उस समय भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया था, और अब उनकी शादी की तस्वीरें देखकर लोग लगातार बधाइयां दे रहे हैं।

रूपल और नोमिश की ये वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं और सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई कपल को शुभकामनाएं दे रहा है।