Bigg Boss 19: प्लीज परिवार को इससे बाहर रखें...तान्या मित्तल के पेरेंट्स ने हाथ जोड़कर लोगों से की गुजारिश

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Sep, 2025 10:13 AM

bigg boss 19 tanya mittal parents issue statement says keep us out of this

प्रयागराज के महाकुंभ से सुर्खियों में आईं इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल इस वक्त 'बिग बॉस 19' के घर में कैद हैं। 'बिग बॉस 19' के घर तान्या मित्तल अक्सर घरवालों को अपनी लैविश लाइफस्टाइल के बारे में बताती हैं। शो के बाहर भी सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया...

मुंबई: प्रयागराज के महाकुंभ से सुर्खियों में आईं इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल इस वक्त 'बिग बॉस 19' के घर में कैद हैं। 'बिग बॉस 19' के घर तान्या मित्तल अक्सर घरवालों को अपनी लैविश लाइफस्टाइल के बारे में बताती हैं। शो के बाहर भी सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाता है। अब उनके माता-पिता ने एक बयान जारी किया है जिसमें लोगों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी को जो कुछ भी भला-बुरा कहा जाता है उसे उनको भी चोट पहुंचती है। उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर गुजारिश भी की है कि वह उसकी जर्नी पूरा होने दें और फिर कोई फैसला सुनाएं।

PunjabKesari

'बिग बॉस 19' की तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम पर बेटी की तरफ से जारी बयान में लिखा गया- 'तान्या को देश के इतने बड़े रियलिटी शो पर देखकर हम अपनी भावनाओं को बयां नहीं कर सकते। माता-पिता होने के नाते, उसे दिल जीतते हुए देखने से ज्यादा गर्व की कोई बात नहीं है लेकिन साथ ही इससे ज्यादा दुख तब होता है जब वो लोग जिन्हें तान्या के दिल के बारे में पता नहीं वो उसको नीचा दिखाते हैं, उसको टारगेट करते हैं और उससे बुरी तरह बात करते हैं।'

PunjabKesari

तान्या मित्तल के पेरेंट्स ने आगे लिखा- 'जो लोग उनसे सवाल करते हैं और उन पर आरोप लगाते हैं उनसे हमारी एक गुजारिश है कि पहले उसकी जर्नी को पूरा होने दें फिर कुछ जजमेंट पास करें। वो उससे ज्यादा डिजर्व करती है। आपकी रील्स और आरोप शायद आपको अटेंशन दिला सकती है लेकिन उस पर ये दाग जिंदगीभर के लिए छोड़ जाते हैं। और प्लीज, हम हाथ जोड़कर कहते हैं कि उसके परिवार को इससे बाहर रखें। ये हमारे लिए बहुत मुश्किल समय है।'

PunjabKesari


तान्या मित्तल के माता-पिता ने कहा, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी बेटी जिसे हमने सिर्फ प्यार से बड़ा किया है, उसे पब्लिक स्टेज पर इस तरह से नेगेटिविटी का सामना करना पड़ेगा। उसे कहे गए हर बुरे शब्द हमें भी चोट पहुंचाते हैं, जिसे आप कभी समझ नहीं पाएंगे। हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि इंसानियत और दयालुता बनी रहे। तब तक, हम प्यार और विश्वास के साथ तान्या के साथ खड़े हैं। हम तुमसे प्यार करते हैं और तुम बॉस की तरह स्ट्रॉन्ग रहना, जिसे बनने के लिए हमने आपको बड़ा किया है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!