Edited By suman prajapati, Updated: 02 Sep, 2025 11:42 AM

. 'बिग बॉस 19' शुरू हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन घर के अंदर माहौल काफी गरम हो गया है। शो के ताज़ा एपिसोड में जमकर बहस, तकरार और आंसू देखने को मिले। खासकर फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद के बीच काफी बड़ा झगड़ा हुआ, जो सोशल मीडिया पर...
मुंंबई. 'बिग बॉस 19' शुरू हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन घर के अंदर माहौल काफी गरम हो गया है। शो के ताज़ा एपिसोड में जमकर बहस, तकरार और आंसू देखने को मिले। खासकर फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद के बीच काफी बड़ा झगड़ा हुआ, जो सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है।
नीलम और कुनिका के बीच बहस की शुरुआत
शो के 9वें एपिसोड की शुरुआत तो नॉर्मल हुई, लेकिन दोपहर तक घर का माहौल बदल गया। सबसे पहले जीशान ने नीलम गिरी को "ड्रामेबाज" कहा। इसपर नीलम नाराज हो गईं।

फरहाना ने डाली आग में घी
इस बहस में फरहाना भट्ट भी कूद पड़ीं और उन्होंने नीलम को "बत्तमीज" और "कुनिका की चमची" कह दिया। इससे नीलम और भी ज़्यादा अपसेट हो गईं।
नीलम को कहा 'दो कौड़ी की औरत'
बात यहीं नहीं रुकी। फरहाना ने गुस्से में आकर नीलम को "दो कौड़ी की औरत" कह दिया। ये सुनकर घर के बाकी सदस्य भी चौंक गए और नीलम वहीं बाथरूम में रोने लगीं। इस बयान के बाद घरवालों में कानाफूसी शुरू हो गई कि फरहाना ने लाइन क्रॉस कर दी है।
कुनिका और फरहाना के बीच जबरदस्त टकराव
बाद में फरहाना और कुनिका के बीच भी सीधी भिड़ंत हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को "गंदी बात" कह दिया। इससे घर का माहौल और ज़्यादा खराब हो गया। अब साफ दिख रहा है कि घर में गुटबाजी, टकराव और ड्रामा अगले एपिसोड्स में और बढ़ने वाला है।