बिग बॉस 16: पार्थ समथान और नीति टेलर ने किया 'कैसी ये यारियां 4' का प्रमोशन, फैंस हो रहे एक्साइटेड
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 03 Dec, 2022 03:12 PM
पार्थ समथान और नीति टेलर के प्रशंसकों को आखिरकार ‘कैसी ये यारियां’ का एक और सीजन मिल रहा है।
मुंबई। पार्थ समथान और नीति टेलर ने हाल ही में अपने 'कैसी ये यारियां 4' के नए सीजन का प्रमोशन करने के लिए ‘बिग बॉस 16’ के सेट पर देखा गया था। होस्ट सलमान खान ने उन्हें कंटेस्टेंट्स से मिलवाया। ‘बिग बॉस 16’ के सेट पर उन्हें देखकर फैंस काफी खुश नज़र आएं।
पार्थ ने पोस्ट को शेयर किया और कैप्शन दिया, "सलमान सर और मनन के बीच एक आम बात - बिग बॉस ❤️😁 #salmankhan @voot #bigboss पर कल अविश्वसनीय प्रशंसकों 🙏🏼❤️❤️❤️ की स्ट्रीमिंग के लिए धन्य"