Edited By Smita Sharma, Updated: 15 May, 2024 09:17 AM
10वीं के सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट आ गए हैं। 10वीं में 93.60% स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं आपकी मुन्नी अरे 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा ने भी 10वीं में कमाल कर दिया। बोर्ड में 83 प्रतिशत से पास हुई हैं और उन लोगों की बोलती बंद कर दी...
मुंबई: 10वीं के सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट आ गए हैं। 10वीं में 93.60% स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं आपकी मुन्नी अरे 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा ने भी 10वीं में कमाल कर दिया। बोर्ड में 83 प्रतिशत से पास हुई हैं और उन लोगों की बोलती बंद कर दी है, जो उन्हें रील्स बनाने को लेकर जमकर कोसते थे।
अब हर्षाली ने पढ़ाई में भी अव्वल आकर ऐसे लोगों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसी के साथ अपनी खुशी भी फैंस के साथ शेयर की है।
हर्षाली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कॉमेंट सेक्शन में आए कुछ सवाल दिखा रही हैं। इन सवालों में किसी ने लिखा- 'बोर्ड्स है पढ़ लो... रील बनाकर एग्जाम पास नहीं होते हैं... कथक क्लास जाती हो और रील ही बनाती हो।'
दूसरे ने लिखा, 'पूरे दिन रील ही बनाती हो क्या? पढ़ती भी हो या नहीं।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'कथक क्लास जाओगी तो पास कैसे करोगी?'इसके बाद इसी रील में 16 साल की हर्षाली ने गुड न्यूज शेयर करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया कि उनके 10वीं सीबीएसई बोर्ड में 83 पर्सेंट आए हैं।
हर्षाली ने कैप्शन में लिखा-'अपनी मुद्राओं में सुधार करने से लेकर अपनी शिक्षा में निपुणता हासिल करने तक, मैं अपनी कथक क्लासेस और पढ़ाई के बीच सही संतुलन बनाने में कामयाब रही। और नतीजा? प्रभावशाली 83% स्कोर! कौन कहता है कि आप रील और रियल दुनिया दोनों में अपने पैर नहीं जमा सकते? उन सभी को हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और अपना अटूट समर्थन देना जारी रखा।'
इससे पहले हर्षाली ने 'हीरामंडी' की आलमजेब के किरदार को रीक्रिएट किया था और इसे फैंस ने काफी सराहा था।