न्यू जर्सी शो में बादशाह ने ट्रंप पर साधा निशाना, ठहाकों से गूंज उठा कॉन्सर्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Sep, 2025 03:54 PM

badshah targeted trump in new jersey show

बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह इन दिनों अपने अनफिनिश्ड यूएसए टूर पर हैं। जहां भी उनका शो हो रहा है, वहां दर्शकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। हाल ही में न्यू जर्सी में हुए कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने कुछ ऐसा किया, जिसने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर...

मुंबई:  बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह इन दिनों अपने अनफिनिश्ड यूएसए टूर पर हैं। जहां भी उनका शो हो रहा है, वहां दर्शकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। हाल ही में न्यू जर्सी में हुए कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने कुछ ऐसा किया, जिसने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया। रैपर ने मजेदार अंदाज में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा।

गाने के बोल बदलकर किया मजाक

शो के दौरान बादशाह ने अपनी सुपरहिट फिल्म वीरे दी वेडिंग का मशहूर गाना "तारीफां" गाना शुरू किया। दर्शक भी झूम उठे। लेकिन अचानक उन्होंने इस गाने की पंक्ति बदलकर एक तंज कस दिया। असली बोल थे – "किन्नियां तारीफें चाहीदी ऐ तेनु" (कितनी तारीफें चाहिए तुझे)। बादशाह ने इन्हें बदलकर गाया– "किन्नी टैरिफ चाहीदी ट्रंप को" (ट्रंप को कितना टैरिफ चाहिए)।

 

उनके इस मजेदार अंदाज पर पूरी भीड़ ठहाकों से गूंज उठी और लोग तालियां बजाने लगे। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सलमान खान भी कर चुके हैं कटाक्ष

इससे पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी ट्रंप पर निशाना साध चुके हैं।बिग बॉस 19 के एक एपिसोड में घरवालों के झगड़ों पर बात करते हुए सलमान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति का जिक्र किया। उन्होंने कहा था – "जो सबसे ज्यादा मुसीबतें खड़ी करते हैं, वही शांति पुरस्कार की मांग करते हैं।" फैंस ने इसे डोनाल्ड ट्रंप पर सीधा कटाक्ष माना।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!