आयुष्मान खुराना ने भारत की ऐतिहासिक जीत पर लिखी शानदार कविता

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 10 Mar, 2025 06:27 PM

ayushmann khurrana wrote a wonderful poem on india s historic victory

​​​​​​​बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना, जो क्रिकेट के जबरदस्त फैन हैं और हमेशा टीम इंडिया का समर्थन करते हैं..

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना, जो क्रिकेट के जबरदस्त फैन हैं और हमेशा टीम इंडिया का समर्थन करते हैं – चाहे वह घरेलू मुकाबला हो या अंतरराष्ट्रीय, कल पूरे दिन इंस्टाग्राम पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते रहे। जैसे ही भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता, उन्होंने कई इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पोस्ट कीं, जिसमें वह मैच देखते और टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते नजर आए।

यहां तक कि शूटिंग के लिए सफर कर रहे आयुष्मान इस रोमांचक मैच से नजरें नहीं हटा सके, जैसा कि उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में साफ देखा गया।

आयुष्मान इस समय अपनी आने वाली फिल्म "थमा" की शूटिंग कर रहे हैं, जो मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। उन्होंने अपनी पूरी फिल्म की टीम को इकट्ठा किया, और सभी ने मिलकर मैच के आखिरी रोमांचक लम्हों का आनंद लिया।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में, आयुष्मान को स्क्रीन पर आंखें गड़ाए भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के फाइनल के आखिरी क्षणों को देखते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही भारत की जीत पक्की हुई, वह जोरदार खुशी में झूम उठे और पूरी टीम उनके साथ जश्न मनाने लगी।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

आज दोपहर, आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह भारत की जीत के रोमांच से अभी तक बाहर नहीं आ पाए हैं। इस वीडियो में उन्होंने अपनी खास शैली में टीम इंडिया के लिए एक कविता लिखी और सुनाई।

कविता: आय कांट गेट ओवर इट कांट गेट ओवर इट यार कोई हरा ना पाया हमें ऊपर वाला हमारा सारथी है पर सच कहूं हमारी टीम सेल्फलेस है, निस्वार्थी है इट्स अक्चवली ए रेयर साइड टु सी समबडी एल्स सैड फॉर समबडी एल्स इस डिस्मिसल शुभमन आउट होता था निराश रोहित होता था। श्रेयस कुछ गलत कर देता, कोहली का चेहरा उतर जाता कोहली के आउट होने पर तो के एल ने फ्रस्ट्रेट होकर कह भी दिया था क्या कर रहे हो यार? मैं ले रहा था ना रिस्क। पाकिस्तान के अगेंस्ट रोहित हाथ उठा उठाकर खुश हो रहा था और विराट को कह रहा था एंड में लगा दे लगा दे सिक्स बिफोर दी लास्ट इंग्लैंड सीरीज वी वेर नेवर शुअर अबाउट रोहित एंड स्टीम। रोहित का बल्ला नहीं चल रहा था। वी वर ऑल्सो मिसिंग बुमराह की सीम रोहित का हुआ कमबैक बैक्ड बाय हिज़ नेशन, सच बताऊँ मैंने तो कभी नहीं देखा उससे बेटर हैंड आई कोर्डिनेशन।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

तुम भी कहते होंगे कि जब भी कुछ भी होता है, मैं बोलने लगता हूँ दिमाग न जाने के सेट्टिंग में है। मेरी कविता कुछ डीप नहीं है। असली डेप तो इंडिया की बैटिंग में है, हम बहुत फॉर्च्यूनेट हैं कि हम भारतीय विश्व के कोने कोने में हैं। हमारी टीम को सपोर्टर्स मिल जाते हैं। कोई भी टीम अगर अपने देश से दूर बड़ा टूर्नामेंट जीते, उनकी हौसला अफजाई करने में हम थोड़ा कतराते हैं। बदला तो ले लिया हमने ऑस्ट्रेलिया से पर जब वर्ल्ड कप जीते थे तो स्टेडियम में उनके लिए किसी ने ताली नहीं बजाई तो आप ही बताओ इंडियन टीम ने क्या बात सिखाई? देम वो सेलफ्लेस हैं। निस्वार्थी है बट फॉर नाउ वी अरे दी वर्ल्ड चैंपियन्स क्योंकि ऊपरवाला हमारा सारथी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!