Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 11 Feb, 2025 01:28 PM
![ayushmann khurrana joins unicef india on safe internet day](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_9image_15_38_559861563ayushmann12-ll.jpg)
इंटरनेट के बढ़ते उपयोग को देखते हुए, यह पहल ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व को समझाने और बच्चों को साइबर खतरों से बचाने के लिए की गई।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर, यूनिसेफ इंडिया के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर और बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने बच्चों और युवाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाया। इंटरनेट के बढ़ते उपयोग को देखते हुए, यह पहल ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व को समझाने और बच्चों को साइबर खतरों से बचाने के लिए की गई।
बच्चों के अधिकारों और डिजिटल वेलबीइंग के मजबूत समर्थक आयुष्मान ने यूनिसेफ इंडिया और बाल अधिकार संगठन PRATYeK (प्रत्येक) के केंद्र का दौरा किया। यहां उन्होंने बच्चों के साथ डिजिटल सुरक्षा पर मजेदार और शिक्षाप्रद खेल खेले, जिससे बच्चों को इंटरनेट सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। इंटरनेट की सुरक्षित दुनिया पर बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, "आज के समय में 5-6 साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में इंटरनेट का पहली बार इस्तेमाल करने वाले बच्चों को इसके खतरों और इससे बचने के तरीकों के बारे में शिक्षित करना बेहद जरूरी है। इस साल सुरक्षित इंटरनेट दिवस के मौके पर मैंने यूनिसेफ के साथ PRATYeK (प्रत्येक) का दौरा किया, जहां मैंने बच्चों के साथ इंटरनेट सुरक्षा के कुछ अहम नियम सीखे।"
View this post on Instagram
A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)
आगे उन्होंने इंटरनेट सुरक्षा के प्रति अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा, "इस सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर, यूनिसेफ के साथ मिलकर मैं ऑनलाइन सुरक्षा और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार को बढ़ावा देना चाहता हूं। यह बहुत जरूरी है कि बच्चों को ऐसे उपकरण दिए जाएं जिससे वे ऑनलाइन किसी भी तरह की परेशानी या खतरे का सामना करने पर रिपोर्ट कर सकें। इससे वे न केवल खुद की, बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं। माता-पिता को भी अपने बच्चों के साथ इंटरनेट पर आने वाली समस्याओं को लेकर खुलकर बातचीत करनी चाहिए, ताकि वे किसी भी मुश्किल का समाधान कर सकें। अगर हम सभी मिलकर इंटरनेट का जिम्मेदारी से उपयोग करें, तो इसे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना सकते हैं जो सभी को सशक्त बनाए और सुरक्षित रहे।"
आयुष्मान खुराना की सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर की गई यह पहल बच्चों के अधिकारों और डिजिटल सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उनकी यह कोशिश एक सुरक्षित और समावेशी डिजिटल दुनिया बनाने के लिए प्रेरणादायक बन रही है, जो भविष्य में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।