Edited By suman prajapati, Updated: 25 Nov, 2024 05:18 PM
आयुष्मान खुराना न सिर्फ हिंदी इंडस्ट्री के एक दमदार हीरो हैं, बल्कि वो एक शानदार सिंगर भी हैं। हाल ही में आयुष्मान ने अमेरिका में पांच शहरों, शिकागो, न्यूयॉर्क, सैन जोस, न्यू जर्सी और डलास में अपने म्यूजिक टूर को पूरा किया। सभी शहरों में दर्शकों ने...
मुंबई. आयुष्मान खुराना न सिर्फ हिंदी इंडस्ट्री के एक दमदार हीरो हैं, बल्कि वो एक शानदार सिंगर भी हैं। हाल ही में आयुष्मान ने अमेरिका में पांच शहरों, शिकागो, न्यूयॉर्क, सैन जोस, न्यू जर्सी और डलास में अपने म्यूजिक टूर को पूरा किया। सभी शहरों में दर्शकों ने उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा और प्यार दिया। इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि लाइव सिंगिंग और परफॉर्मेंस की शुरुआत उनके लिए कैसे हुई।
आयुष्मान ने खुलासा किया कि उनके पहले लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस के पीछे अरिजीत सिंह का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा सोचता था कि मैं एक अच्छा अभिनेता हूं और फिल्मों में गा सकता हूं, लेकिन हजारों लोगों के सामने स्टेज पर गाने का कभी ख्याल नहीं आया। मैं खुद को एक गायक से ज्यादा अभिनेता मानता था। मेरे पहले म्यूजिक परफॉर्मेंस का श्रेय अरिजीत सिंह को जाता है।
आयुष्मान खुराना ने बताया कि साल 2013 में डलास में दिवाली मेला के दौरान अरिजीत सिंह ने मुझे परफॉर्म करने के लिए कहा। अरिजीत खुद परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन एक आपात स्थिति के कारण वे नहीं आ सके। उनकी टीम डलास पहुंच चुकी थी और उन्होंने मुझसे परफॉर्म करने की गुजारिश की। पहले मैंने संकोच किया, लेकिन उनके बार-बार कहने और उनका प्रशंसक होने के नाते, मैंने हां कर दिया।”