Edited By Updated: 30 May, 2015 12:55 PM

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स हैं जो अक्सर लाइमलाइट में रहतें। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें हो या फिर बात हो
मुंबई : बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स हैं जो अक्सर लाइमलाइट में रहतें। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें हो या फिर बात हो फैमिली मेंबर्स के साथ आउटिंग की सितारों के बच्चे किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जातें हैं। इसमें शाहरुख खान ने बेटे अबराम, अक्षय कुमार की बेटी और ऐश्वर्या राय की क्यूट सी बेटी आराध्या इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में हैं। लेकिन बॉलीवुड के कई स्टार किड्स हैं, जो लाइमलाइट में कम ही आते हैं। इनमें ऋतिक रोशन की भांजी सोनारिका सोनी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ सहित कई स्टार किड्स शामिल हैं। इनमें से कोई अभी पढ़ाई कर रहा है तो कोई फिल्मों में आने की तैयारी। आइए आपको दिखातें हैं कुछ ऐसे ही स्टार किड्स की तस्वीरें.....
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा कभी-कभी कृष्णा अपने पिता के साथ स्पॉट की गई हैं, लेकिन वो अधिकतर मीडिया से दूर ही रहती हैं। खबरों के अनुसार, कृष्णा भी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करेंगी, लेकिन बतौर एक्ट्रेस नहीं।
शाहिद कपूर का छोटा भाई ईशान खट्टर। ईशान नीलिमा और उनके पहले पति एक्टर राजेश खट्टर का बेटा हैं। गौरतलब है कि नीलिमा शाहिद की मां हैं। 19 साल के ईशान बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'वाह.. लाइफ हो तो ऐसी' में काम कर चुके हैं।
फरहान अख्तर की बड़ी बेटी शाक्या अख्तर के स्टाइल को देख ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में उनकी गिनती स्टाइलिश स्टार किड्स में होगी। अपनी हेयर स्टाइलिस्ट मॉम की तरह शाक्या को भी बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है।
अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु बॉलीवुड में आने की तैयारी कर रहे हैं। 22 साल के अभिमन्यु डांसिंग, एक्टिंग की ट्रैनिंग ले रहे हैं। 2011 में आई फिल्म 'दम मारो दम' में वह डायरेक्टर रोहन सिप्पी को असिस्ट कर चुके हैं।
खबर की माने तो पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं। वह अक्सर मां पूनम के साथ फिल्मी पार्टियों में नजर आते हैं। 23 साल के अनमोल डांस के लिए क्रेजी हैं और अच्छे फुटबॉल प्लेयर भी।
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी जल्द ही बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रैस डेब्यू करने जा रही हैं।वह निखिल आडवाणी की फिल्म 'हीरो' से पाने करियर की शुरुवात करने जा रही है। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
शाहिद कपूर फिल्म 'शानदार' से ही उनकी छोटी बहन सनाह अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। सनाह पंकज कपूर और उनकी दूसरी पत्नी सुप्रिया की बेटी हैं।