Edited By suman prajapati, Updated: 24 Jan, 2025 10:45 AM
एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों को एक साथ वेकेशन मनाते हुए देखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी डेटिंग को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थीं। इसी बीच अब...
मुंबई. एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों को एक साथ वेकेशन मनाते हुए देखा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी डेटिंग को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थीं। इसी बीच अब अर्जुन प्रताप ने इस रिश्ते पर खुलकर बात की और कहा कि वह फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।
अर्जुन प्रताप बाजवा ने हेशा चिमाह से बात करते हुए कहा, "लोग सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। दूसरों के बारे में क्या लिखा जा रहा है या क्या कहा जा रहा है, इस पर ध्यान देने की बजाय मैं अपना सारा ध्यान अपने करियर पर दे रहा हूं। ये सब सिर्फ अफवाहें हैं। लोग जो भी लिख रहे हैं, यह उनका काम है और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"
कौन हैं अर्जुन प्रताप बाजवा?
अर्जुन प्रताप राजनेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं, जो पंजाब बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं। अर्जुन खुद एक सुपर मॉडल, एमएमए फाइटर और बॉलीवुड इनसाइडर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ सहित कई फिल्मों में काम किया है।
वहीं, सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आई थीं।