Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Nov, 2024 01:27 PM
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने बीते मंगलवार (19 नवंबर) को तलाक का ऐलान किया। उन्होंने ये फैसला किया कि शादी के 29 सालों के बाद दोनों अलग हो जाएंगे लेकिन हैरान करने वाली बात ये था कि इसके कुछ घंटे के बाद ही उनकी बैंड मेंबर मोहिनी डे ने अपने...
मुंबई: एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने बीते मंगलवार (19 नवंबर) को तलाक का ऐलान किया। उन्होंने ये फैसला किया कि शादी के 29 सालों के बाद दोनों अलग हो जाएंगे लेकिन हैरान करने वाली बात ये था कि इसके कुछ घंटे के बाद ही उनकी बैंड मेंबर मोहिनी डे ने अपने पति से अलग होने की घोषणा कर सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी।
मोहिनी डे के तलाक के बाद नेटिजंस ये अंदाजा लगाने लगे कि कहीं ए.आर रहमान-सायरा बानो के तलाक की वजह कहीं मोहिनी डे तो नहीं? अब सायरा बानो की वकील ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
वंदना शाह ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा-'बिल्कुल नहीं, दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है। सायरा और एआर रहमान ने ये फैसला खुद लिया है।'
पैसों के लेन-देन पर नहीं हुई बात!
वंदना ने ये भी बताया कि एआर रहमान और Saira Banu अभी किसी फाइनेंशियल समझौते पर नहीं पहुंचे हैं लेकिन ये एक 'सौहार्दपूर्ण' विभाजन होगा।
तलाक दोनों के लिए दर्दनाक फैसला
उन्होंने कहा, 'जब कोई शादी खत्म होती है तो ये एक दर्दनाक फैसला होता है। शादी टूटने पर कोई भी खुश नहीं होता। तलाक जश्न मनाने का अवसर नहीं है। इस शादी में सायरा को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा।'
प्रोटेक्टिव हसबैंड रहे एआर रहमान
अपनी बात जारी रखते हुए वंदना बोलीं- 'वो एक प्रोटेक्टिव हसबैंड रहे हैं। वो एक अच्छी पत्नी रही हैं। मुझे अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है। मुझे वास्तविक कारण पता है लेकिन मैं उस पर चर्चा नहीं कर सकती। वे दोनों एक-दूसरे के साथ या उसके बिना बेहतर जिंदगी जीने के लिए कमिटेड हैं।'
बता दें कि एआर रहमान और सायरा ने साल 1995 में शादी की थी। इनके तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा और अमीन।