तलाक की घोषणा के बाद भी हो सकती है एआर रहमान-सायरा में सुलह! वकील ने कहा-गुंजाइश से इंकार नहीं किया जा सकता

Edited By suman prajapati, Updated: 29 Nov, 2024 04:00 PM

ar rahman and saira may reconcile even after divorce announcement

संगीतकार और गायक एआर रहमान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पत्नी सायरा बानो संग तलाक की घोषणा की थी, जिसे सुनकर उनके फैंस को बड़ा झटका लगा और उनकी पर्सनल लाइफ पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। इसी बीच...

मुंबई. संगीतकार और गायक एआर रहमान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पत्नी सायरा बानो संग तलाक की घोषणा की थी, जिसे सुनकर उनके फैंस को बड़ा झटका लगा और उनकी पर्सनल लाइफ पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। इसी बीच कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि एआर रहमान और सायरा फिर एक हो सकते हैं। सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने उम्मीद जताई है कि रहमान और सायरा के बीच सुलह होने की गुंजाइश से इंकार नहीं किया जा सकता है।

 

रहमान की पत्नी सायरा की वकील वंदना शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि इन दोनों के बीच सुलह मुमकिन है। वह कहती हैं, ‘मैं आशावादी इंसान रही हूं। मैं हमेशा प्यार की बात करती हूं। रहमान और सायरा ने जो बयान दिए हैं, उनमें दर्द साफ नजर आता है। उनकी एक लंबी शादी रही है। दोनों ने जो फैसला लिया है, बहुत सोच-समझकर लिया है। लेकिन मैंने कहीं भी यह नहीं कहा है कि सुलह मुमकिन नहीं है।’ 


सायरा की वकील के इसी बयान के बाद के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद दोनों फिर से एक हो सकते हैं। वहीं रहमान और सायरा की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई।  


बता दें, एआर रहमान और सायरा बानो ने 29 साल साथ बिताने के बाद अपने तलाक की घोषणा की है, जिससे सभी शॉक्ड हैं। पिछले दिनों रहमान ने पत्नी के तलाक लेने की घोषणा के बाद लिखा था- ‘हमें उम्मीद थी कि शादी के तीस साल पूरे कर लेंगे लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। हमारे टूटे हुए दिल से ईश्वर का सिंहासन भी कांप जाएगा।’
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!