Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Mar, 2021 08:55 AM
बाॅलीवुड के महानायर अमिताभ बच्चन की हाल ही में आंख की सर्जरी हुई थी। सर्जरी की खबर सुनकर अमिताभ बच्चन के फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे थे। अब सर्जरी के बाद ठीक होकर अमिताभ बच्चन अपने काम पर वापस लौट आए हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इंस्टा...
मुंबई: बाॅलीवुड के महानायर अमिताभ बच्चन की हाल ही में आंख की सर्जरी हुई थी। सर्जरी की खबर सुनकर अमिताभ बच्चन के फैंस उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे थे। अब सर्जरी के बाद ठीक होकर अमिताभ बच्चन अपने काम पर वापस लौट आए हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर और स्लो में वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में बिग बी का जोश देखते ही बन रहा है। फैंस मेगास्टार के जोश को देख हैरानी में पड़ गए हैं। वीडियो देख ऐसा बिल्कुल नहीं लगता की अमिताभ बच्चन सर्जरी के बाद वापस आए हैं। वहीं तस्वीर की बात करें तो आप देख सकते हैं कि वह म्यूजिक के कुछ काम व्यस्त हैं।
तस्वीर को शेयर कर बिग बी ने लिखा- 'अगर प्यार का खाना संगीत है, तो इसे बजने देना चाहिए और मुझे इसका एक्सेस चाहिए।'
अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर पर नातिन नव्या नवेली नंदा ने ढेर सारा प्यार बरसाया है। नव्या ने नाना की तस्वीर पर दिल की इमोजी शेयर करते हुए लव यू लिखा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'चेहरे' का टीजर रिलीज हुआ है। इसके अलावा वह 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे', 'झुंड', 'मेडे' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।