Amazon MX Player ने रिलीज किया Elvish Yadav की ‘Aukaat Ke Bahar’ का टीजर

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 25 Nov, 2025 04:55 PM

amazon mx player releases teaser of elvish yadav s aukaat ke bahar

Amazon MX Player, जो Amazon की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है, ने आज अपने आगामी यूथ ड्रामा Aukaat Ke Bahar का टीजर जारी किया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Amazon MX Player, जो Amazon की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा है, ने आज अपने आगामी यूथ ड्रामा Aukaat Ke Bahar का टीज़र जारी किया। यह सीरीज़ वायरल डिजिटल क्रिएटर Elvish Yadav के अभिनय की शुरुआत (acting debut) को चिह्नित करती है। दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में सेट यह कहानी पहचान, महत्वाकांक्षा और युवा रिश्तों की जटिलताओं को 19-साल के राजवीर अहलावत की नज़र से पेश करती है—जो सफीदों, हरियाणा का लड़का है और जिसकी ज़िंदगी एक ऐसे पल के बाद बदल जाती है जो सबकी नज़रों में उसे नया रूप दे देता है।

टीज़र की शुरुआत होती है बॉक्सिंग गियर में खड़े राजवीर की एक प्रभावशाली झलक से, जो उसे एक ऐसे इंसान के रूप में पेश करती है जो ज़िंदगी को सीधा चुनौती देता है। इसके बाद कैमरा कैंपस के विशाल मैदान में अकेले खड़े राजवीर को दिखाता है—एक ऐसी जगह जिसे वह अपना बनाने वाला है। आगे के शॉट दर्शकों को उसके नए सफर की धड़कन में ले जाते हैं: हॉस्टल की मस्ती, कैंपस पॉलिटिक्स, तेज़तर्रार मज़ाक, और एड्रेनालिन से भरे बॉक्सिंग सीक्वेंस।

ये सभी मिलकर उस दुनिया की तस्वीर पेश करते हैं जिसमें वह कदम रख रहा है—एक ऐसी जगह जहाँ हायरार्की, प्रिविलेज और खुद को साबित करने का दबाव हमेशा मौजूद रहता है। इन झलकियों के बीच एक संकेत मिलता है उस अपमान का, जो राजवीर को एक लापरवाह फैसला लेने पर मजबूर करता है—और यही इस कहानी को प्यार, अहंकार और परिणामों की दिशा में आगे बढ़ाता है।

Elvish Yadav के साथ यह शो एक शानदार कलाकार समूह (ensemble cast) लाता है, जिसमें निखिल विजय, हेतल गड़ा और मल्हार राठौड़ अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। अपनी युवा ऊर्जा, पहचाने-पहचाने चेहरों और नॉर्थ इंडियन फ्लेवर के साथ, Aukaat Ke Bahar कॉलेज-ड्रामा जॉनर में एक ताज़ा और समकालीन अंदाज़ लेकर आता है।

Aukaat Ke Bahar जल्द ही Amazon MX Player पर विशेष रूप से उपलब्ध होगी, और MX Player ऐप, Amazon शॉपिंग ऐप, Prime Video, Fire TV और Airtel Xstream पर मुफ्त स्ट्रीम की जा सकेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!