Edited By Mehak, Updated: 12 Jan, 2025 05:38 PM
अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर 'पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड' का अनदेखा फुटेज जारी किया, जो वायरल हो गया है। इस वीडियो में फिल्म के प्रमुख दृश्यों और एक्शन सीक्वेंस का खजाना है, जो फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा रहे हैं। यह फुटेज 17 जनवरी से सिनेमाघरों...
बाॅलीवुड तड़का : सुकुमार की 'पुष्पा' सीरीज को बनने में लंबा समय लगा है। पहली फिल्म 'पुष्पा: द राइज़' की शूटिंग 2019 में शुरू हुई थी, जबकि इसके सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' की शूटिंग 2022 में शुरू हुई। अब निर्देशक सुकुमार ने इस सीक्वल में 20 मिनट का अतिरिक्त फुटेज जोड़ने की योजना बनाई है।
अल्लू अर्जुन ने शेयर किया 'पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड' का वीडियो
सुकुमार ने 11 जनवरी को अपना 55वां जन्मदिन मनाया और इस खास मौके पर ‘पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड’ की एक झलक साझा की गई। अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया और लिखा, 'Glimpse of #Pushpa2Reloaded।'
इस टीज़र में अल्लू अर्जुन को पुष्पा राज और फहाद फासिल को भंवर सिंह शेखावत के रूप में दिखाया गया है। टीज़र में फिल्म के बहुप्रतीक्षित ओपनिंग फाइट सीक्वेंस की झलक भी देखने को मिलती है।
‘पुष्पा राज कहां है?’ ने बढ़ाई उत्सुकता
फिल्म के प्रमोशनल कैंपेन के दौरान 'Where is Pushpa Raj?' नाम का एक वीडियो रिलीज़ किया गया था, जिसमें पुष्पा राज को मृत समझने की बात कही गई थी। लेकिन असल में वह फरार है। यह वीडियो ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ के आधार तैयार करने का संकेत देता है। हालांकि, टीम ने इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।
जापान के सीक्वेंस पर नजर
फिल्म के कुछ जापानी दृश्यों को पहले टीज़ किया गया था लेकिन वे फाइनल कट में शामिल नहीं किए गए। नए टीज़र में इन दृश्यों की झलक दिखाई गई है, जिसमें अल्लू अर्जुन किमोनो पहनकर टेबल पर हाथ पटकते नजर आते हैं।
'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर 2024 को रिलीज़ हुई थी और 32 दिनों में 1831 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है। 17 जनवरी से फिल्म में 20 मिनट का नया फुटेज जोड़ा जाएगा और सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होगी।
स्टार-कास्ट और मुख्य पात्र
फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, जगपति बाबू, जगदीश प्रताप बंडारी, धनंजय, राव रमेश, सुनील, अनसूया भारद्वाज और अजय मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं।