'पुष्पा 2' के प्रमोशन में अल्लू अर्जुन को खली फहाद फाजिल की कमी, कहा- हम दोनों केरल में साथ होते तो...

Edited By Rahul Rana, Updated: 29 Nov, 2024 12:41 PM

allu arjun missed fahadh fazil in the promotion of  pushpa 2

अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रमोशन के दौरान अपने को-स्टार फहाद फाजिल की कमी महसूस की और कहा कि काश वे दोनों केरल इवेंट में एक साथ होते। उन्होंने फहाद की शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा कि वह सभी मल्लू फैन्स को गर्व महसूस कराएंगे।

बाॅलीवुड तड़का :  पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट पास आते ही दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ने लगी है, और फिल्म की टीम भी प्रमोशन में जुटी हुई है। ट्रेलर लॉन्च हो या प्री-रिलीज इवेंट, फिल्म की टीम हर जगह जबरदस्त माहौल बना रही है। लेकिन इस दौरान एक चीज़ ध्यान देने वाली है - फिल्म के एक बड़े नाम, फहाद फाजिल, प्रमोशनल इवेंट्स से गायब हैं। उनका न होना फिल्म के फैंस के लिए थोड़ा चौंकाने वाला है, और अब अल्लू अर्जुन ने खुद इस बारे में बात की है।

फहाद फाजिल को याद करते हुए बोले अल्लू अर्जुन

हाल ही में कोच्चि में 'पुष्पा 2' के एक प्री-रिलीज इवेंट के दौरान, अल्लू अर्जुन ने अपने को-स्टार्स रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल की तारीफ की। हालांकि, उन्होंने फहाद फाजिल के प्रमोशनल इवेंट्स से गायब रहने पर भी ध्यान दिया।

अल्लू अर्जुन ने कहा, "मेरी सारी फिल्मों में पहली बार, मैंने फहाद फाजिल के साथ काम किया है, जो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। आज मुझे उन्हें यहां देखना बहुत मिस कर रहा हूं। मैं सच में विश करता हूं कि काश हम दोनों यहां केरल में साथ होते। यह एक बहुत आइकॉनिक पल होता।"

उन्होंने आगे कहा, "फाफा (फहाद फाजिल का निकनेम) ने 'पुष्पा 2' में धमाल मचाया है और वह दुनिया भर में बैठे हर मल्लू (मलयाली) को गर्व महसूस कराएंगे।"

फहाद फाजिल का रोल और फैन्स का भरोसा

अल्लू अर्जुन के ये शब्द फहाद के फैंस के लिए एक सुकून की बात थी। हाल ही में, फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स में फहाद का न होना यह सवाल खड़ा कर रहा था कि कहीं उनका रोल फिल्म में छोटा तो नहीं हो गया या फिर कम महत्वपूर्ण तो नहीं हो गया। लेकिन अल्लू अर्जुन ने साफ किया कि फहाद फाजिल ने फिल्म में शानदार काम किया है और उनका रोल बहुत महत्वपूर्ण है।

डायरेक्टर सुकुमार की भी तारीफ

अल्लू अर्जुन ने इस इवेंट में फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "सुकुमार ने ही मुझे 'आर्य' फिल्म दी थी, और उस फिल्म ने मलयालम इंडस्ट्री में मेरी पहचान बनाई। सारा क्रेडिट 'आर्य' को जाता है, और फिर 'पुष्पा' तक आपने मुझपर लगातार प्यार बरसाया है''।

साथ ही, अल्लू अर्जुन ने बताया कि वह उन चुनिंदा तेलुगू एक्टर्स में से हैं, जिनकी फिल्में मलयालम में भी बेहद सफल होती हैं। इस वजह से उनके फैंस ने उन्हें 'मल्लू अर्जुन' के नाम से भी प्यार से पुकारा है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!