भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को अल्लू अर्जुन देंगे 25 लाख का मुआवजा, कहा- 'उनके साथ खड़ा हूं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Dec, 2024 11:08 AM

allu arjun deeply heartbroken women death announces 25 lakh for victim family

बुधवार 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मची थी। 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की जान चली गई और एक बच्चा बेहोश हो गया। इस मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और...

मुंबई: बुधवार 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मची थी। 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की जान चली गई और एक बच्चा बेहोश हो गया। इस मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और थिएटर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब इस मामले पर अल्लू अर्जुन ने रिएक्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर जान गंवाने वाली महिला रेवती की मौत पर दुख जताया है।  साथ ही अभिनेता ने इलाज का खर्च उठाने की भी जिम्मेदारी ली है। 

PunjabKesari

वीडियो में वह कह रहे हैं कि महिला के परिवार से पर्सनली मिलेंगे। एक्टर ने यह भी कहा कि इस मुश्किल घड़ी में महिला के परिवार वाले अकेले नहीं हैं। वह उनके साथ खड़े हैं। अल्लू अर्जुन ने यह भी कहा है कि उन लोगों के लिए उनसे जो कुछ भी हो पाएगा, वह करेंगे। वह उनके साथ खड़े रहेंगे। अल्लू अर्जुन ने यह भी कहा कि वह मृत महिला के परिवार को 25 लाख  का मुआवजा देंगे। साथ ही इलाज और दवाइयों का सारा खर्च उठाएंगे। मालूम हो कि संध्या थिएटर में हुई घटना के बाद मृत महिला के परिजनों ने चिक्काडपल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया।

 

वीडियो के साथ एक्टर ने लिखा-'संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से मैं बहुत दुखी हूं। इस अकल्पनीय कठिन समय में मैं शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वह इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा। मैं इस चुनौतीपूर्ण यात्रा से गुजरने में उनकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।'


मृत महिला के पति ने अल्लू अर्जुन को ठहराया जिम्मेदार


 मृत महिला के पति मोगादमपल्ली भास्कर ने एक वेबपोर्टल से बातचीत में अल्लू अर्जुन को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। उसने कहा कि अगर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम बताकर थिएटर आते तो न तो उसकी पत्नी की मौत होती और ना ही बेटे की ऐसी हालत होती। भास्कर ने बताया कि बेटे की जिद के कारण वह फिल्म देखने गया था क्योंकि वह अल्लू अर्जुन का फैन है।


मालूम हो कि 39 वर्षीय रेवती पति और अपने दोनों बच्चों के साथ संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' देखने पहुंची थीं। अचानक ही वहां अल्लू अर्जुन भी पहुंच गए। एक्टर को देख फैंस की भारी भीड़ उमड़ी और थिएटर में भगदड़ मच गई। कई लोग दम घुटने से बेहोश हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई। वहीं महिला के बेटे की हालत अभी भी नाजुक है और अस्पताल में भर्ती है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!