Edited By Shivani Soni, Updated: 25 Jul, 2024 02:19 PM
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सरफिरा को लेकर चर्चा में बने रहे हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल नहीं कर पाई है। अब एक्टर बहुत जल्द फिल्म 'खेल खेल में' नज़र आएंगे। इस बीच उन्होंने अपने करियर में पैसों को लेकर...
मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सरफिरा को लेकर चर्चा में बने रहे हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल नहीं कर पाई है। अब एक्टर बहुत जल्द फिल्म 'खेल खेल में' नज़र आएंगे। इस बीच उन्होंने अपने करियर में पैसों को लेकर धोखा खाने के बारे में बात की है।
अक्षय ने कहा कि उन्हें कुछ ऐसे निर्माताओं द्वारा धोखा दिया गया जिन्होंने आज तक उनकी मेहनता का भुगतान नहीं किया और ये अनुभव बहुत कड़वे थे, आगे बताया कि वो इस तरह के सिच्युएशन को कैसे डील करते हैं। उनका कहना है एक दो प्रोड्यूसर की जब पेमेंट नहीं आती है और ये सिर्फ धोखा होता है। उन्होंने अभी तक मेरा बकाया नहीं चुकाया है। उसके बाद मैं उनसे बात ही नहीं करता, चुप हो जाता हूं और साइड से निकल जाता हूं।" यह बेहतर तरीका होता है किसी दूसरे को उसकी गलती का एहसास करवाना।
बता दें, अक्षय कुमार ने एक अन्य इंटरव्यू में फिल्मों के फ्लॉप होने को लेकर बात की। 2024 में बड़े मियां छोटे मियां के बाद उनकी दूसरी फिल्म सिरफिरा भी खराब बिजनेस कर रही है। ऐसे में एक्टर ने फोर्ब्स इंडिया के साथ बातचीत में कहा, "हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून-पसीना और जुनून होता है। किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन आपको सकारात्मक पहलू भी देखना सीखना होगा। हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ाती है।"