माथे पर तिलक और गले में फूलों की माला..काशी विश्वनाथ पहुंची अक्षरा सिंह, तस्वीरों में भक्ति के रंग में रंगी दिखीं एक्ट्रेस
Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Mar, 2025 03:41 PM

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर में शिरकत की।मंदिर से कई खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ नजर आई।
मुंबई: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर में शिरकत की।मंदिर से कई खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ नजर आई।
इस दौरान एक्ट्रेस ने ट्रेडिशन लुक कैरी किया।फ्लोर प्रिंट वाला सूट में एक्ट्रेस खूबसूरत लगीं। इस सूट के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा हैं। अक्षरा ने माथे पर तिलक लगाया हुआ है और गले में फूलों की माला भी पहनी हुई है।

इसके साथ ही आंखों पर चश्मा लगाया है। काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूरी तरह से भक्ति के रंग में रंगी हुई नजर आई। तस्वीरों में वो मंदिर में हाथ जोड़कर पोज देती दिखी।

बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की बेबाक और बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिनकी गाने सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाते हैं।

Related Story

गले में फूलों के हार और चेहरे पर राधे-राधे का टीका.. ठाकुर राधाबल्लभ की शरण में पहुंचे आशुतोष राणा,...

जैकी ने पत्नी रकुल प्रीत सिंह को गिफ्ट किया खूबसूरत गुलदस्ता, खुशी से झूमी एक्ट्रेस बोलीं- जब पति...

हाथ में डमरू और त्रिशूल..नटराज मुद्रा..समंदर किनारे अदा शर्मा ने किया शिव तांडव, महाशिवरात्रि से...

महाकुंभ पहुंची निमरत कौर ने भक्ति भाव से की गंगा आरती, भगवा कुर्ता पहन किया पवित्र स्नान, तस्वीरें...

ब्रॉडवे डेब्यू से पहले पत्नी प्रियंका और बेटी संग थिएटर पहुंचे निक जोनस, पापा के पोस्टर की ओर इशारा...

माथे पर भस्म और चंदन का टीका...भोले की भक्ति में लीन टीवी के महादेव, मोहित रैना ने महाशिवरात्रि पर...

महाकुंभ भजन संध्या:सास संग कैटरीना तो बेटी राशा के साथ रवीना ने की गंगा आरती, सिर पर दुपट्टा और हाथ...

आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में पहुंची करिश्मा के EX हसबैंड की पहली पत्नी, सौतन की मौजूदगी में...

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने मक्का में किया निकाह, व्हाइट बुर्के और हिजाब के ऊपर ओढ़ी लाल चुनरी, शौहर ने...

Riva Arora की महाकुंभ तस्वीरों पर छिड़ा विवाद, कपड़ों को लेकर ट्रोल हुई एक्ट्रेस