Edited By Punjab Kesari, Updated: 26 Apr, 2018 04:31 PM

बाॅलीवुड एक्ट्रैस राधिका आप्टे ने बीते दिनों कास्टिंग काउच को लेकर अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक शख्स ने उन्हेें काम देने के बहाने उनके कपड़ों के अंदर हाथ डाल दिया था। राधिका ने बताया था कि हमें कहा जाता...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रैस राधिका आप्टे ने बीते दिनों कास्टिंग काउच को लेकर अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक शख्स ने उन्हेें काम देने के बहाने उनके कपड़ों के अंदर हाथ डाल दिया था।
राधिका ने बताया था कि हमें कहा जाता था कि एक एक्ट्रैस को सेक्स के लिए खुश होना चाहिए। हाल ही में इसी बीच मराठी फिल्म की एक्ट्रैस उषा जाधव ने कास्टिंग काउच की आपबीती सुनाई है।

उषा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच आम बात हो गई है। उन्होंने कहा कि ये भी सामान्य है कि एक ताकतवर व्यक्ति यौन शोषण करता है। वहीं अपने साथ हुई घटना को लेकर उषा ने कहा कि एक बार उनसे कहा गया था कि अगर उन्हें अवसर दिया जाता है तो बदले में वे क्या देंगी।

इस पर बात करते हुए उषा ने कहा, उनसे मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। यह सुनकर उसने मुझसे कहा कि नहीं, नहीं पैसों की बात नहीं कर रहे, बल्कि अगर कोई तुम्हारे साथ सोना चाहे, फिर वो प्रोड्यूसर हो, डायरेक्टर हो या दोनों हों।

उन्होंने बताया- 'मैं फिल्मों में काम करने के सपने को संजोए अपने घर से भागकर मुंबई आई थी लेकिन कास्टिंग एजेंट के हाथों मेरा कई बार उत्पीड़न हुआ।