रिद्धि जाधव से बनीं आयशा...धर्म बदलकर किया निकाह,बहन ने खोली बेगम की पोल तो Adnaan Shaikh ने की खूब पिटाई

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Oct, 2024 03:54 PM

adnaan shaikh sister leak his wife ayesha real photos

'बिग बाॅस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख को अपना हमसफर चुना। हालांकि इसके कुछ ही दिनों बाद एक पारिवारिक मामला सामने आया जब अदनान की बहन ने उन पर मारपीट करने का...

मुंबई: 'बिग बाॅस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं।  उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख को अपना हमसफर चुना। हालांकि इसके कुछ ही दिनों बाद एक पारिवारिक मामला सामने आया जब अदनान की बहन ने उन पर मारपीट करने का आरोप लगाया।

PunjabKesari

इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि अदनान की बेगम आयशा हिंदू है जिसका नाम रिद्धि जाधव है। अदनान से शादी करने के लिए उन्होंने अपना धर्म बदला और वह रिद्धि से आयशा बन गईं।

PunjabKesari

PunjabKesari

अदनान की बहन इफत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयशा जिन्हें वो रिद्धि बता रही हैं उनकी रियल फोटोज शेयर की हैं। इतना ही नहीं बहन का कहना है कि उन्होंने नवंबर में ही आयशा संग गुपचुप शादी कर ली थी और फिर दुबई गए थे।

PunjabKesari

PunjabKesari

गौरतलब है कि अदनान ने पैपराजी को सख्त निर्देश दिया था कि वो शादी में उनकी बीवी का चेहरा रिवील नहीं होने देंगे। शादी में पूरा टाइम आयशा मास्क पहने हुए देखी गईं।  
PunjabKesari

खैर,इन खबरों में कितनी सच्चाई है हम इसकी पुष्टि नहीं करते।


















 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!