सोने की तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव ने कबूला जुर्म, इंटरनेशनल ट्रिप्स को लेकर किया बड़ा खुलासा

Edited By Mehak, Updated: 07 Mar, 2025 12:18 PM

actress ranya rao confessed her crime in gold smuggling case

हाल ही में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कथित सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब, यह खुलासा हुआ है कि अभिनेत्री ने Directorate of Revenue Intelligence (DRI) को दिए अपने बयान में अपना जुर्म कबूल कर...

बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कथित सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब, यह खुलासा हुआ है कि अभिनेत्री ने Directorate of Revenue Intelligence (DRI) को दिए अपने बयान में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

रान्या राव ने कबूल किया जुर्म

रिपोर्ट्स के अनुसार, रान्या राव ने DRI को दिए अपने पहले बयान में बताया कि उनके पास से सोने की 17 ईंटों के टुकड़े बरामद किए गए थे। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने न केवल दुबई, बल्कि यूरोप, अमेरिका और मिडल ईस्ट की भी यात्रा की थी। हालांकि, जब उनसे मामले से जुड़ी और जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने अधिकारियों से आराम करने की इजाजत मांगी और और जानकारी देने से इंकार कर दिया।

अधिकारियों की नजरों में थीं रान्या राव

रान्या राव कर्नाटका पुलिस के अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। वह अक्सर दुबई यात्रा करती थीं, जिस कारण वह अधिकारियों की नजरों में थीं। पिछले साल रान्या ने 30 बार दुबई यात्रा की थी और 15 दिनों के अंदर चार बार दुबई से वापस आईं, और हर बार सोना लेकर आई थीं। इस कारण उनके ऊपर संदेह और बढ़ गया था।

घर से भारी मात्रा में सोने की ज्वेलरी और नकद बरामद

रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद, बेंगलुरु के राजस्व खुफिया निदेशालय ने उनकी बेंगलुरु स्थित रिहायशी संपत्ति पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान वहां से 2.06 करोड़ रुपये की गोल्ड ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद हुई। गिरफ्तारी के बाद, रान्या राव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन आर्थिक अपराध न्यायालय ने शुक्रवार तक जमानत पर आदेश सुरक्षित रख लिया है।

रान्या राव के पति की भी जांच

इस सोना तस्करी मामले में रान्या राव के पति, जतिन हुक्केरी की भी जांच की जा रही है। पुलिस का आरोप है कि जतिन हुक्केरी अक्सर रान्या के साथ दुबई जाते थे, जहां से वह सोने की तस्करी करती थीं। रान्या और जतिन ने लगभग चार महीने पहले बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड में एक हाई-प्रोफाइल शादी की थी और फिर बेंगलुरु के पॉश लावेल रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने लगे थे।

जतिन हुक्केरी पेशे से आर्किटेक्ट हैं और उन्होंने बेंगलुरु के आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन में डिग्री हासिल की है। इसके अलावा, उन्होंने लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट से डिसरप्टिव मार्केट इनोवेशन में विशेषज्ञता प्राप्त की है।



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!