पूजा हेगड़े ने खरीदी ब्रांड न्यू Range Rover, बर्थडे पर खुद को गिफ्ट की करोड़ों की कार

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Oct, 2024 09:33 AM

actress pooja hegde recently gifted herself this range rover on her birthday

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हाल ही में लग्जरी गाड़ी की मालकिन बनीं हैं। पूजा शानदार रेंज रोवर लग्जरी एसयूवी अपने घर लेकर आईं हैं। इस गाड़ी की कीमत 2.36 करोड़ से शुरू होकर 4.98 करोड़ तक जाती है। पूजा हेगड़े ने रेंज रोवर का कौन सा वेरिएंट खरीदा...

मुंबई:  बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हाल ही में लग्जरी गाड़ी की मालकिन बनीं हैं। पूजा  शानदार रेंज रोवर लग्जरी एसयूवी अपने घर लेकर आईं हैं। इस गाड़ी की कीमत 2.36 करोड़  से शुरू होकर 4.98 करोड़  तक जाती है। पूजा हेगड़े ने रेंज रोवर का कौन सा वेरिएंट खरीदा है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एक्ट्रेस ने ये कार अपने जन्मदिन के मौके पर खरीदी।

PunjabKesari

आज के समय में बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बीच रेंज रोवर एक पॉपुलर कार बन गई है। हाल ही में आलिया भट्ट भी ये लग्जरी गाड़ी अपने घर लेकर आईं।निमरत कौर, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर और तेलुगु फिल्मों के एक्टर महेश बाबू समेत कई स्टार्स के पास ये कार है।

PunjabKesari

लैंड रोवर रेंज रोवर चार ट्रिम्स में भारतीय बाजार में शामिल है। इस गाड़ी का SE, HSE, ऑटोबायोग्राफी और फर्स्ट एडिशन मार्केट में है। रेंज रोवर ये कार तीन इंजन ऑप्शन में मौजूद है। इसके साथ ही 2-व्हीलूबेस मॉडल भी रेंज रोवर में दिए गए हैं। 

PunjabKesari

 

रेंज रोवर एसयूवी में 13.1-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है। साथ ही 13.7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इस गाड़ी में बेहतर साउंड सिस्टम के लिए 35 स्पीकर्स लगे हैं। लैंड रोवर की इस लग्जरी कार में पीछे बैठे पैसेंजर्स के लिए 11.4-इंच की एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई है। गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, केबिन एयर प्यूरिफायर और 3D सराउंड कैमरा सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं।

PunjabKesari


लैंड रोवर की ये लग्जरी एसयूवी तीन ऑप्शन के साथ आती है। इस कार में एक 3.3-लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा मिलता है, जिससे 400 hp की पावर मिलती है और 550 Nm का टॉर्क जनरेट होता हैय़ इस गाड़ी में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है जिससे 350 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क मिलता है।

रेंज रोवर की गाड़ी का सबसे पावरफुल इंजन 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन है। इस इंजन से 530 hp की पावर मिलती है और 750 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!