Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jan, 2025 04:17 PM
एक्टर अभिषेक बच्चन पिछले कुछ समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक्टर ने अपनी बेटी की परवरिश और आज की युवा पीढ़ी को लेकर अपनी राय शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने बचपन के समय के कुछ भी खुलासे...
मुंबई. एक्टर अभिषेक बच्चन पिछले कुछ समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक्टर ने अपनी बेटी की परवरिश और आज की युवा पीढ़ी को लेकर अपनी राय शेयर की है। साथ ही उन्होंने अपने बचपन के समय के कुछ भी खुलासे किए। उन्होंने कहा बहुत बदलाव आया है। आज की पीढ़ी कोई भी काम कुछ नए तरीके से करना चाहती है।
अभिषेक बच्चन ने कहा कि माता पिता हमेशा सबसे अच्छे शिक्षक हों जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि माता-पिता सबसे अच्छे शिक्षक हैं या नहीं। मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता हूं। मुझे लगता है कि हमारी भावनाएं आड़े आती हैं। हमारे बच्चों की यह इच्छा कि वे सब कुछ सही करें और सफल हों और खुद को चोट न पहुंचाएं ऐसा नहीं हो सकता। हम अपने बच्चों के लिए जो सोचते हैं, उससे उन्हें भी नुकसान पहुंच सकता है।
अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैंने अपने माता-पिता से जो कुछ भी सीखा उसे समझा। वह उनके व्यवहार को देखकर है, जरूरी नहीं कि उन्होंने मुझे जो बताया है, उससे ही सीखा है।"
अभिषेक ने कहा कि मेरे माता पिता ने हमेशा मुझे अपने फैसले खुद लेने की स्वतंत्रता दी। मैं खुद ये सोचता हूं कि अगर परिस्थिति में मेरे पापा होते तो क्या करते। उसी हिसाब से मैं भी चीजें करता हूं।
आराध्या की परवरिश को लेकर एक्टर ने कहा, मुझे लगता है कि आज की जनरेशन वाकई बहुत अलग है। उन्हें किसी भी तरह की पहले से चली आ रही चीजों को जरूरी समझने की जरूरत नहीं है, जैसे हम करते आ रहे हैं। उन्हें लगता है कि वे ये काम बस इसलिए नहीं कर सकते कि उनके माता पिता ने ये काम नहीं किया या मना किया। वे हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि अगर माता पिता हैं, या कोई उम्र में बड़ा है तो जरूरी नहीं कि वह सही सलाह दे या हर बात का सही जवाब ही दें।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन को हाल ही में आई फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में देखा गया। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।