Edited By suman prajapati, Updated: 06 Dec, 2024 11:05 AM
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में, उन्होंने मुंबई में हुए सिंगर दुआ लीपा के कॉन्सर्ट पर अपनी नाराजगी जाहिर की। दरअसल, दुआ लीपा ने अपने कॉन्सर्ट में शाहरुख खान की फिल्म बादशाह का गाना 'Levitating x Woh Ladki Jo' गाया था, जिसे...
मुंबई. सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में, उन्होंने मुंबई में हुए सिंगर दुआ लीपा के कॉन्सर्ट पर अपनी नाराजगी जाहिर की। दरअसल, दुआ लीपा ने अपने कॉन्सर्ट में शाहरुख खान की फिल्म बादशाह का गाना 'Levitating x Woh Ladki Jo' गाया था, जिसे अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया और इसे सिर्फ शाहरुख खान का गाना बताया। वहीं, इस बात से अभिजीत इस बात से नाराज हो गए कि उन्हें गाने का क्रेडिट नहीं दिया गया। वहीं एक वक्त से दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आने लगी थीं। अब हाल ही में अभिजीत ने इस पर बात की है।
दरअसल, अभिजीत भट्टाचार्य ने 90 के दश्क में शाहरुख खान के लिए लिए ऐसे कई गाने गाए जो आइकॉनिक बन गए। अब इस पर बात करते हुए अभिजीत ने कहा कि वो सुपरस्टार से किसी चीज की उम्मीद नहीं करते। उन्होंने बताया उनको उनके काम का क्रेडिट नहीं मिला जिसकी वजह से उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट आहत हुई थी।
एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके गानों ने शाहरुख को स्टार बनाया, लेकिन उन्हें कभी इसका क्रेडिट नहीं मिला। अब उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वो शाहरुख के लिए गाते हैं या नहीं। उन्होंने ये भी कहा, “जब सेल्फ रिस्पेक्ट को ठोस पहुंचती है तो दिल से आवाज आती है बस बहुत हो गया।”
सिंगर ने आगे कहा, 'जब मैंने देखा कि सेट पर चाय देने वाले को माना जा रहा है लेकिन सिंगर को नहीं। तब मैंने सोचा कि मैं आपकी आवाज क्यों बनूं?'
अनबन सुलझाने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'शाह रुख खान अब इतने बड़े स्टार हैं कि अब वो महज एक इंसान नहीं रहे। वो 60 साल के हैं, मैं भी 60 की उम्र पार कर चुका हूं। किसी को भी माफी मांगने की जरूरत नहीं थी। हम दोनों के पास ईगो है।'