'28 ईयर्स लेटर' ट्रेलर: फिल्म के लिए कंकाल बन गया जिंदा एक्टर, ट्रांसफॉर्मेशन देख लगेगा 440 वॉल्ट का झटका

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Dec, 2024 12:02 PM

28 years later trailer out cillian murphy spine chilling transformation

हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। किलियन मर्फी उन स्टार्स में से हैं जो फिल्म के किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं। फिर चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े। 'ओपेनहाइमर' जैसी फिल्म में दमदार एक्टिंग करने के बाद अब वो '28 ईयर्स लेटर'...

लंदन: हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। किलियन मर्फी उन स्टार्स में से हैं जो फिल्म के किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं। फिर चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े। 'ओपेनहाइमर' जैसी फिल्म में दमदार एक्टिंग करने के बाद अब वो '28 ईयर्स लेटर' लेकर आ रहे हैं।

PunjabKesari

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आउट है जिसमें उनकी  जरा सी झलक दिखी है।  किलियन मर्फी  की इस छोटी सी झलक ने ही हलचल मच गई है। उनका तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस को 440 वॉल्ट का झटका लगा है। ट्रेलर में वह कंकाल के जैसे दिख रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि वो एक लेजेंड हैं। 28 Years Later के ट्रेलर में एक झलक देखकर फैंस को यकीन हो गया कि ये कोई और नहीं बल्कि Cillian Murphy ही हैं। 

PunjabKesari
इसका डायरेक्शन ऑस्कर विनर डायरेक्टर डैनी बॉयल ने किया है। इसमें जॉडी कॉमर, एरन टेलर-जॉनसन और राल्फ फिएनेस ने अहम भूमिका निभाई है। ये साल 2002 में आई '28 डेज लेटर' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है। इसमें किलियन ने जिम नाम के एक शख्स का किरदार निभाया था, जो अब सीक्वल में जॉम्बी बन जाता है।

Irish एक्टर किलियन मर्फी 1990 से फिल्मों और थिएटर में काम कर रहे हैं। साल 2002 में '28 डेज लेटर' आई। फिर 2007 में इसका सीक्वल बना, जिसका नाम '28 वीक्स लेटर' था। अब 28 Years Later आ रही है, जो 20 जून 2025 को रिलीज होगी।


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!