Edited By Updated: 09 Aug, 2016 02:58 PM

आजतक आप ने सनी लियोन, पूनम पांडे और एेसी ही कई हाॅट हसीनाओं के नाम सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको जिनके बारे में बताने जा रहे हैं
मुंबईः आजतक आप ने सनी लियोन, पूनम पांडे और एेसी ही कई हाॅट हसीनाओं के नाम सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको जिनके बारे में बताने जा रहे हैं वह अपनी बोल्ड लुक से सभी हसीनाओं को टक्कर दे रही हैं। हम बात कर रहें हैं आई हेट लव स्टोरी, देसी वॉयज़ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ब्रूना अब्दुल्लाह की।
आपको बता दें कि ब्रूना ने बोल्डनेस भरी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने सारी हदों को पार कर दिया है। एक तस्वीर में ब्रूना पानी में अपने हुस्न से आग लगाती हुई नजर आ रही हैं और वहीं दूसरी तरफ वह जिम में सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं।
ब्रूना ब्लैक बिकनी में इतनी बोल्ड नजर आ रही हैं कि उनको देखते ही आपके पसीने छूट जाएंगे। आप भी देखें हाॅटनैस को मात देती हुई उनकी यह तस्वीरें...