Edited By Updated: 03 Oct, 2015 04:43 PM

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के नाम में इस्तेमाल ब्लिंग शब्द के मायने बताते हुए कहा है कि इसका मतलब 'परिवार और देश के प्रति एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।'
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के नाम में इस्तेमाल ब्लिंग शब्द के मायने बताते हुए कहा है कि इसका मतलब 'परिवार और देश के प्रति एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।' अक्षय ने कहा कि ब्लिंग का मतलब सजने-संवरने की कीमती चीजें पहन्ने से कतई नहीं है। ब्लिंग का मतलब महंगे जेवर से भी नहीं है। इसका मतलब अपने परिवार और देश का गौरव होने से है।
अक्षय को उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी। उन्होंने कहा, 'यह एक पूरी तरह फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। फिल्म में मेरा किरदार अपने पिता से डरता है। वह अपने पिता की कही हर बात मानता है और इसके अलावा उसके साथ जिंदगी पर ध्यान देने को लेकर भी समस्या है।' फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' 2 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है।