Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 11 Jul, 2023 03:56 PM
गाने का टीज़र करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
मुंबई। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म के न्यू सॉन्ग ‘झुमका’ का आज टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें रणवीर और आलिया काफी रंगे-चंगे दिख रहें हैं। गाने का टीज़र करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह गाना कल यानी बुधवार 12 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। करण जौहर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर और आलिया के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे पावरफुल कलाकार भी लीड रोल में नजर आएंगे।