वाह टीचर हो तो ऐसा: टीचर ने खोजा पढ़ाने का अनोखा तरीका,केमिस्ट्री का फॉर्मूला सिखा गई 'करीना'
Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Feb, 2024 06:46 PM
चाहे मैथ्स हो या साइंस कुछ सब्जेक्ट ऐसे होते हैं जिनके चैप्टर्स अक्सर बच्चों को मुश्किल लगते हैं। मैथ्स या फिर केमिस्ट्री इसके मैथड्स और फार्मूला याद करना आसान नहीं होता है लेकिन एक टीचर ने पढ़ाने का ऐसा अनोखा तरीका खोज निकाला जिससे फार्मूला याद...
मुंबई: चाहे मैथ्स हो या साइंस कुछ सब्जेक्ट ऐसे होते हैं जिनके चैप्टर्स अक्सर बच्चों को मुश्किल लगते हैं। मैथ्स या फिर केमिस्ट्री इसके मैथड्स और फार्मूला याद करना आसान नहीं होता है लेकिन एक टीचर ने पढ़ाने का ऐसा अनोखा तरीका खोज निकाला जिससे फार्मूला याद करना बच्चों का खेल बन गया है। इस अनोखे टीचर का पढ़ाने का मजेदार तरीका इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक टीचर ब्लैक बोर्ड पर केमिस्ट्री के कुछ फॉर्मूले लिख कर उसे याद करने का मजेदार तरीका सिखा रहे हैं।
ये टीचर गाना गाते हुए फॉर्मूला पढ़ाते हैं और उनके इस गाने में करीना कपूर से लेकर कई लग्जरी गाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। फार्मूला सिखाते हुए मास्टर जी गाते हैं-'करीना ने कार मांगी ऑटो जेन फरारी, फिर भी है क्यों मिली सिल्वर ऑडी गाड़ी।'