Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Apr, 2024 03:20 PM
आज 16 अप्रैल को नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। इस दिन को महाअष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। अष्टमी और में कन्या पूजन का विशेष महत्व माना गया है।जहां कुछ लोग अष्टमी में कन्या का पूजा करते हैं। आम जनता की तरह ही बाॅलीवुड स्टार्स भी इस त्योहार को...
मुंबई: आज 16 अप्रैल को नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। इस दिन को महाअष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। अष्टमी और में कन्या पूजन का विशेष महत्व माना गया है।जहां कुछ लोग अष्टमी में कन्या का पूजा करते हैं। आम जनता की तरह ही बाॅलीवुड स्टार्स भी इस त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करता है।
इस लिस्ट में हर त्योहार को धूमधाम से मनाने वाली बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम शामिल है। शिल्पा हर साल अष्टमी पर कन्या भोज करती हैं। ऐसे में इस साल भी शिल्पा ने कन्या पूजन किया जिसका प्यारा सा वीडियो और एक तस्वीर उन्होंने इंस्टा पर शेयर की। शेयर की वीडियो में शिल्पा अपनी बिटिया रानी समीषा का पूजन करती दिख रही हैं।
शिल्पा पहले अपनी बिटिया रानी के पैरों को चूमती हैं फिर उन्हें धोती हैं। इसके बाद वह समीषा की आरती उतार कर भोग लगाती हैं।
नन्हीं समीषा इस दौरान पिंक आउटफिट में प्यारी लग रही हैं। शिल्पा ने कन्या भोज के लिए पूरी, काले चने, हल्वा, खीर,आलू बनाए हैं जिसकी झलक वीडियो में देखने को मिल रही है।
इसके अलावा शिल्पा ने एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह नन्हीं देवियों को अपने हाथ से हल्वा पूरी खिलाती नजर आ रही हैं। फैंस शिल्पा की कन्या पूजन की वीडियो और तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो शिल्पा हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबराॅय के साथ इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आईं थीं।