Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Apr, 2024 12:28 PM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आए दिन इस कपल के साथ कुछ ना कुछ होता रहता है। जहां पहले राज कुंद्रा अश्लील वीडियो मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। वहीं राज कुंद्रा ...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आए दिन इस कपल के साथ कुछ ना कुछ होता रहता है। जहां पहले राज कुंद्रा अश्लील वीडियो मामले में जेल की हवा खा चुके हैं।
वहीं राज कुंद्रा एक बर फिर कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं।ईडी ने बिटकॉइन पोंजी घोटाले मामले में राज कुंद्रा की 97 करोड़ की सपंत्ति जब्त कर ली है. इस संपत्ति में उनका एक फ्लैट भी है जो शिल्पा शेट्टी के नाम है। ईडी के प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
उनका ये क्रिप्टिक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। राज कुंद्रा ने इंस्टा स्टोरी पर दहाड़ते शेर की तस्वीर शेयर की है जिसके साथ लिखा है-'जब आप अपमानित महसूस करें तो शांत रहना सीखना एक अलग तरह की ग्रोथ है।'
शिल्पा शेट्टी ने अभी तक इस मामले में कोई रिएक्ट नहीं किया है लेकिन वो गुरुवार की शाम को अपनी मां के साथ सलमान खान के घर स्पॉट हुई थीं।सलमान के घर के बाहर फायरिंग के बाद से कई दोस्त उनसे मिलने के लिए उनके घर जा रहे हैं।
वहीं ईडी के एक्शन के बाद राज कुंद्रा के टीम ने उनके वकील प्रशांत पाटिल का बयान भी शेयर किया था। पाटिल ने कहा था-'हम कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे और अपने क्लाइंट की लिबर्टी और प्रॉपर्टी की रक्षा के लिए प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत निर्धारित जरूरी कदम उठाएंगे। मेरे क्लाइंट राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। हमें माननीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मेरा मानना है कि जब हम ईडी के सामने अपना निष्पक्ष प्रतिनिधित्व करेंगे हैं, तो जांच एजेंसियां भी हमें न्याय दे सकती हैं। हमें निष्पक्ष जांच पर भरोसा है। हम जरूरत पड़ने पर अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए कमिटेड हैं।'