Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Apr, 2024 03:33 PM
टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलाइक इस समय अपनी लाइफ के खूबसूरत फेज यानि मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। रूबीना ने 27 नवंबर 2023 को जुड़वा बेटियों एधा और जीवा का स्वागत किया। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में बात की है। 9 अप्रैल 2024 को...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलाइक इस समय अपनी लाइफ के खूबसूरत फेज यानि मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। रूबीना ने 27 नवंबर 2023 को जुड़वा बेटियों एधा और जीवा का स्वागत किया। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में बात की है। 9 अप्रैल 2024 को रूबीना ने अपने पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' का नया एपिसोड शेयर किया जिसमें उन्होंने पैरेंट बनने के बाद की लाइफ पर बात की। एपिसोड में उनके साथ गेस्ट के तौर पर न्यू मॉम और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा थीं।
बता दें कि सुगंधा मिश्रा की एक प्यारी सी बेटी है। उन्होंने दिसंबर, 2023 में बेटी को जन्म दिया था। जबकि रूबीना नवंबर 2024 में मां बनी हैं। शो में दोनों ने अपनी-अपनी मदरहुड जर्नी के एक्सपीरियंस के बारे में बात की। इस दौरान रूबीना ने बताया कि जुड़वा बेटियों की मां बनने के बाद वह काफी भुलक्कड़ हो गई हैं। उन्हें याद नहीं रहता कि उन्होंने किस बेटी को दूध पिला दिया है। रुबीना ने बताया कि वह सोचती रहती हैं कि क्या कहना है, लेकिन जब वह बोलने के लिए अपना मुंह खोलती हैं, तो वह ब्लैंक हो जाती हैं, क्योंकि वह भूल जाती हैं कि वह क्या कहने वाली थीं।
रूबीना ने आगे कहा-'शुरुआत में कई बार ऐसा हुआ है और मुझे याद नहीं रहता था कि मैंने किसे दूध पिलाया। मेरे पास एक डायरी है, जिसमें अब यह लिखा होता है। उदाहरण के लिए 2.45 एधा, 3.30 जीवा। मैं नाम लिखती हूं कि मैंने अपने किस बच्चे को दूध पिलाया है क्योंकि मैं यह भी भूल जाती हूं।'
पॉडकास्ट में रूबीना ने कहा कि मदरहुड को अपनाने के बाद एक मां को अपने सपनों या महत्वाकांक्षाओं को नहीं छोड़ना चाहिए। बच्चा आपका ही विस्तार होना चाहिए, लेकिन उनके लिए अपना करियर और जीवन न छोड़ें।
इस पर सुगंधा ने भी सहमति जताई और कहा कि उन्होंने कहीं पढ़ा है कि एक बच्चे को एक आदर्श मां की नहीं बल्कि एक हैप्पी मां की जरूरत होती है, जिसके लिए खुद को सपनों से भरना जरूरी है न कि सिर्फ मां बनने के लिए जिंदगी से हार मान लेना।
फिलहाल रूबीना के इन खुलासों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।