Edited By Parminder Kaur, Updated: 21 Mar, 2022 04:38 PM
डायरेक्टर एस.एस राजामौली फिल्म ''आरआरआर'' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में एनटीआर जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम भूमिका में हैं। टीम लगातार फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। हाल ही में एनटीआर जूनियर, राम चरण और...
मुंबई. डायरेक्टर एस.एस राजामौली फिल्म 'आरआरआर' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में एनटीआर जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम भूमिका में हैं। टीम लगातार फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। हाल ही में एनटीआर जूनियर, राम चरण और एसएस राजामौली फिल्म के प्रमोशन के लिए अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं।
तस्वीरों में राम चरण और एसएस राजामौली व्हाइट कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं। वहीं एनटीआर जूनियर क्रीम कुर्ते पजामे में दिखाई दे रहे हैं। तीनों के ही कुर्ते पर आरआरआर प्रिंट बना हुआ है। तीनों स्टार्स हाथ जोड़कर खड़े हुए और माथा टेकते हुए दिखाई दे रहे हैं। एनटीआर जूनियर, राम चरण और एसएस राजामौली के आस-पास काफी भीड़ नजर आ रही है। बाहर निकलते समय भी तीनों को लोगों ने घेर लिया था। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें पंजाब जाने से पहले टीम दिल्ली गई थी। यहां पर एनटीआर जूनियर, राम चरण और एसएस राजामौली के साथ आलिया भट्ट भी नजर आई। फिल्म के प्रमोशन के लिए इस इवेंट का आयोजन आमिर खान ने किया था।
इस दौरान आमिर खान ने राम चरण और जूनियर एनटीआर के गाने 'नाचो नाचो' पर पैर थिरकाने की भी कोशिश की। आमिर ने गाने के हुक स्टेप को भी ट्राई किया। 'आरआरआर' 25 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।