Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Sep, 2022 03:39 PM
ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। 29 सितंबर दिल्ली में ऋचा चड्ढा के हाथों में पिया अली के नाम की मेहंदी सजी। मेहंदी सेरेमनी की छोटी सी झलक ऋचा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी। शेयर की स्टोरी में ऋचा अपने हाथ और पैर में...
मुंबई: ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। 29 सितंबर दिल्ली में ऋचा चड्ढा के हाथों में पिया अली के नाम की मेहंदी सजी। मेहंदी सेरेमनी की छोटी सी झलक ऋचा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी। शेयर की स्टोरी में ऋचा अपने हाथ और पैर में लगी मेहंदी को फ्लाॅन्ट कर रही हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि ऋचा ने काफी सिंपल मेहंदी लगवाई है। एक्ट्रेस ने अपनी हथेली पर अपने और अली के नाम का पहले लैटर पर लिखवाया।
वहीं अब प्री वेडिंग सेलिब्रेशन से कपल की पहली तस्वीर सामने आई है। तस्वीरों में कपल बेहद प्यारा लग रहा है। लुक की बात करें तो ऋचा चड्ढा राहुल मिश्रा के कस्टम मेड आउटफिट में खूबसूरत लग रही हैं।
ऋचा ने ऑफ शोल्डर चोली के साथ हैवी वर्क वाला लंहगा पेयर किया है। होने वाली दुल्हनिया ने मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक से लुक को पूरा किया है। इसके अलावा हाथों में पिया के नाम की मेहंदी, नेकलेस, झुमके ऋचा के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
अली फजल अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइनर आउटफिट में खूब जच रहे हैं। एक तस्वीर में ऋचा अली की बाहों में नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूजे में खोए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर ऋचा ने लिखा-#RiAliमोहब्बत मुबारक ❣️🫶🏽❣️। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बी-टाउन के गलियारों में इस समय बाॅलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के चर्चे हैं। कोविड का प्रकोप ना आया होता तो शायद अली और ऋचा अब तक पति-पत्नी बन चुके होते। खैर अब वो दिन दूर नहीं हैं जब ऋचा अली की हो जाएंगी हालांकि शादी की तारीख को लेकर अभी संशय बरकरार है। पहले कहा जा रहा था कि शादी 4 अक्टूबर को होगी लेकिन मेहंदी सेरेमनी को देखकर लग रहा है कि शादी 1 या 2 अक्टूबर को हो सकती है।कल संगीत और कॉकटेल के बाद 1 अक्टूब को इनके शादी में बंधन की संभावना ज्यादा है।