राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फरहान को ऑफर की थी "रंग दे बसंती", इस वजह से एक्टर ने कर दिया था इंकार

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 15 Apr, 2024 05:55 PM

rakesh omprakash mehra had offered farhan akhtar rang de basanti

फरहान अख्तर एक ऐसे वर्सेटाइल सेलिब्रिटी हैं, जो एक्ट, डायरेक्ट, राइटिंग से लेकर गानों को कंपोज करने से लेकर उन्हें गाते भी हैं।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फरहान अख्तर एक ऐसे वर्सेटाइल सेलिब्रिटी हैं, जो एक्ट, डायरेक्ट, राइटिंग से लेकर गानों को कंपोज करने से लेकर उन्हें गाते भी हैं। ऐसे में पिछले कई सालों में फरहान ने कितनी सारी फिल्में लिखी है और उनमें काम भी किया है और बता दे कि वह फिल्में आज भी हमारी यादों में बनी हुई है।

फरहान ने अपने किरदार को अच्छा बनाने के लिए हमेशा सही कदम आगे बढ़ाया है। अपने काम को लेकर उनकी डेडीकेशन की कोई सीमा नहीं है, क्योंकि वह हमेशा अपना बेस्ट देने में विश्वास रखते हैं।

क्या आप जानते हैं कि फिल्म मेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा वह पहले शख्स थे, जिन्होंने फरहान को अपनी फिल्म रंग दे बसंती के लिए उनका पहला रोल ऑफर किया था। जी हां! अपने एक इंटरव्यू में जाने माने फिल्म मेकर ने कहा की उन्होंने फरहान को करण का किरदार ऑफर किया था, जिसे बाद ने सिद्धार्थ ने निभाया था। उस समय फरहान वह फिल्म इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि वह तब डायरेक्टिंग, फिल्म मेकिंग, और अपने राइटिंग करियर पर ध्यान देना चाहते थे।

इस बारे में बात करते हुए राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा, "आप यकीन नहीं करेंगे, मैंने उन्हें रंग दे बसंती ऑफर की थी। यह 2004 की बात है और मैंने भाग मिल्खा भाग 2013 बनाई। और उन्होंने मना नहीं किया, उनकी आँखों में चमक और मुस्कान थी। उन्होंने मुझसे कहा था, 'मैंने अभी-अभी 'दिल चाहता है' की है और आप चाहते हैं कि मैं एक्ट करूँ।' मेरा मतलब है कि उन्होंने सोचा होगा, 'वह मुझमें एक्टिंग के लिए क्या देख रहे हैं? मैं लक्ष्य बना रहा हूँ और वह मुझे एक्ट करने के लिए कह रहे हैं।"

वर्क फ्रंट पर, फरहान अख्तर जुलाई से अपनी अगली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, साथ ही वह जल्द रणवीर सिंह स्टारर अपनी नेक्स्ट डायरेक्टोरियल फिल्म ‘डॉन 3’ की भी तैयारी कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!