Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Mar, 2024 03:37 PM
![nora fatehi looks beautiful in plazzo suit](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_3image_15_37_517972932s-ll.jpg)
'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्हें अक्सर शाॅर्ट्स, स्किनफिट ड्रेस में टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट करते देखा गया है। अक्सर वेस्टर्न आउटफिट में दिखने वाली नोरा की कुछ तस्वीरें सामने आईं जिसमें उनका सादगी भरा लुक देखने...
मुंबई: 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्हें अक्सर शाॅर्ट्स, स्किनफिट ड्रेस में टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट करते देखा गया है। अक्सर वेस्टर्न आउटफिट में दिखने वाली नोरा की कुछ तस्वीरें सामने आईं जिसमें उनका सादगी भरा लुक देखने को मिल रहा है।
सामने आई तस्वीरों में नोरा को ट्रेडिशनल लुक में देखा जा सकता है। दरअसल, नोरा को हाल ही में एक ज्वेलरी शाॅप के बाहर देखा गया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_32_430817291nora-fatehi-3.jpg)
इस दौरान नोरा व्हाइट प्लाजो सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। लुक की बात करें तो नोरा ने व्हाइट कुर्ता पेयर किया था जिसके गले पर कढाई की थी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_32_177846696nora-fatehi-1.jpg)
इसके साथ उन्होंने मैचिंग प्लाजो और दुपट्टा कैरी किया था। लाइट मेकअप,ग्लोसी लिप्स और स्ट्रेट हेयर नोरा के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। ज्वेलरी शाॅप के बाहर नोरा स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस नोरा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_32_278628855nora-fatehi-2.jpg)
काम की बात करें तो नोरा जल्द ही फिल्म Madgaon Express में नजर आएंगी। 5 मार्च को ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_32_510037045nora-fatehi-4.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_33_165225244nora-fatehi-6.jpg)