'फालतू' की निहारिका चौकसी ने शो को कहा अलविदा, शेयर की को-स्टार के साथ अपनी यात्रा

Edited By Sonali Sinha, Updated: 21 Aug, 2023 11:53 AM

niharika chouksey from star plus show shares her journey as the show bids adieu

स्टार प्लस के शो 'फालतू' की निहारिका चौकसी ने शो के अलविदा कहने पर को-स्टार आकाश आहूजा के साथ अपनी यात्रा और इक्वेशन किए साझा

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फालतू ने अपनी आकर्षक और रिलेटेबल कहानी के लिए लगातार दर्शकों से प्यार हासिल किया, जिसने इसे सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में से एक बना दिया है। शो निहारिका चौकसे और आकाश आहूजा मुख्य किरदार में हैं। इस का निर्माण बॉयहुड प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जो एक अनचाही बच्ची होती है। शो की कहानी का फोकस फालतू का अपने परिवार की स्वीकृति और सम्मान जीतने का संघर्ष है। 

 

दर्शकों ने फालतू को उसकी शानदार कहानी के लिए खूब सराहा है। जबकि शो में निहारिका चौकसे और आकाश आहूजा की जोड़ी को फैन्स  टेलीविजन के राहुल और अंजलि के रूप में देखते है और उन पर जी भर कर अपना प्यार भी लुटाया है। लेकिन अब जल्द ही ये शो अलविदा कहने को तैयार है। ऐसे में दर्शकों को यकीनन दोनों के रियूनियन का इंतजार रहेगा।  

 

हाल में निहारिका चौकसे उर्फ फालतू ने शो के अलविदा कहने पर को-स्टार आकाश आहूजा के साथ अपनी यात्रा और इक्वेशन साझा किया है। उन्होंने कहा, "फालतू मेरे दिल में एक खास स्थान बनाए रखेगा। मैंने शो से बहुत सारी चीजें सीखी है जिसे मैं हमेशा अपने पास संजो कर रखूंगी। ये शो भले ही खत्म हो गया है लेकिन मैं अभी भी फालतू की तरह ही बातचीत करती हूं। आकाश में, मुझे जीवन भर के लिए अपना सबसे भरोसेमंद साथी मिल गया है और मैं उसके साथ साझा किए गए पलों और शो को हमेशा याद रखूंगी। गुडबाय हमेशा मुश्किल होते है लेकिन नई शुरुआत का मार्ग भी प्रशस्त करता है।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!