‘मेड इन हेवन ’ के दूसरे सीजन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं Kalki Koechlin

Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 20 Jul, 2023 02:00 PM

kalki koechlin is very excited about the second season of made in heaven

प्राइम वीडियो ने अपने क्रिटिकली अक्लेम्ड सीरीज ‘मेड इन हेवन 1’ का एक रोमांचक रीकैप वीडियो जारी किया है

मुंबई। ‘मेड इन हेवन’ के पहले सफल शानदार सीजन के बाद हाल ही में इसके दूसरे सीजन का एलान किया गया, जिसे लेकर सभी एक बार फिर उत्सुक हो गए। इस बीच आज प्राइम वीडियो ने अपने क्रिटिकली अक्लेम्ड सीरीज ‘मेड इन हेवन 1’ का एक रोमांचक रीकैप वीडियो जारी किया है,  जिसमें कल्कि कोचलिन की आकर्षक वॉयसओवर भी शामिल है। यह रीकैप वीडियो सस्पेंस से भरे क्लाइमैक्स के इर्द-गिर्द की साज़िश को और गहरा करता है, जिसके साथ पहले सीज़न का एंड हुआ था और जिसके जवाब का फैन्स को शिद्दात से इंतजार है। दरअसल जैसे ही ‘मेड इन हेवन 1’ में तारा को अपने पति आदिल और उसकी सबसे अच्छी दोस्त फैज़ा के बीच अफेयर के बारे में पता चला, उसकी जिंदगी एक अहम मोड़ पर आ खड़ी हुई। अब फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी जिंदगी कैसे आगे बढ़ेगी। क्या फ़ैज़ा और आदिल अपने प्यार को आगे बढ़ाएंगे या फ़ैज़ा अपनी इच्छाओं का मार तारा के लिए अपनी वफादारी को प्राथमिकता देगी?

‘मेड इन हेवन’ सीज़न 1 ने अपनी आकर्षक कहानी, बारीक किरदारों और सोच को उड़ान देने वाले विषयों से दर्शकों को दीवाना करते हुए जबरदस्त लोकप्रियता और क्रिटिकल अक्लेम हासिल की थी। अब जैसा कि ये शो अपने दूसरे के लिए तैयार हो रहा है, दर्शक उत्सुकता से एक शानदार कहानी का इंतजार कर रहे हैं जो इन किरदारों के जटिल जीवन को गहराई से उजागर करती है। ऐसे में और ज्यादा आकर्षक पलों के वादे के साथ, ‘मेड इन हेवन 2’ उन सवालों का जवाब है जिनका फैन्स इंतजार कर रहें हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

इसे लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए, कल्कि कोचलिन ने कहा कि, "एक अभिनेता के रूप में, यह देखना बेहद सेटिस्फाइंग है कि कैसे ‘मेड इन हेवन’ का सीज़न 1 दर्शकों को पसंद आया और इतनी लोकप्रिय और क्रिटिकली अक्लेम्ड सीरीज बन गई। फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया दिल छू लेने वाली रही है। सीज़न 2 को लेकर मैं बहुत रोमांचित और उत्साहित हूं। हमारी आगे की यात्रा बेहद कमाल है, और फैन्स की तरह, मैं भी इन जटिल किरदारों के जीवन में गहराई से उतरने और यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि उनके आगे क्या होने वाला है। मैं ‘मेड इन हेवन’ के वफादार फैन्स को गारंटी दे सकती हूं कि सीजन 2 पहले से कहीं ज्यादा ग्रैंड और रोमांचकारी अनुभव होगा।

‘मेड इन हेवन’ सीज़न 2 एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित है, जिसे नित्या मेहरा, अलंकृता श्रीवास्तव और नीरज घेवान के साथ रीमा कागती और ज़ोया अख्तर द्वारा निर्मित और निर्देशित किया गया हैं। अर्जुन माथुर और शोभिता धुलिपाला स्टारर ‘मेड इन हेवन’ सीज़न 2 जल्द ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!