जया बच्चन ने बताई मीडिया पर भड़कने की वजह, बोलीं-'नफरत करती हूं उन लोगों से जो अपने पेट मेरे से जुड़ी न्यूज से भरते हैं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Oct, 2022 01:52 PM

jaya bachchan finally reveals why she is disgusted by media

बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन के ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जिनमें वह पैपराजी पर आगबबूला होती दिखती हैं। वहहीं अब जया बच्चन ने खुलासा किया कि वह मीडिया पर क्यों भड़कती हैं। जया बच्चन का मानना है कि मीडिया हमेशा ही सेलेब्स को स्टीरियोटाइप...

मुंबई: बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन के ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जिनमें वह पैपराजी पर आगबबूला होती दिखती हैं। वहीं अब जया बच्चन ने खुलासा किया कि वह मीडिया पर क्यों भड़कती हैं। जया बच्चन का मानना है कि मीडिया हमेशा ही सेलेब्स को स्टीरियोटाइप करती नजर आती है और इसमें वह दोराय नहीं समझती हैं। ये सब बातें जया बच्चन ने नातिन नव्या नंदा के लेटेस्ट एपिसोड 'लाइमलाइट एंड लेमन्स' पर के दौरान कहीं। नव्या नवेली नंदा खुद का पॉडकास्ट चलाती हैं जिसका नाम है 'व्हॉट द हेल नव्या'। 

PunjabKesari

जया बच्चन ने कहा-'मुझे नफरत होती है। नफरत करती हूं उन लोगों से जो मेरी पर्सनल लाइफ में दखल अंदाजी करते हैं। अपने पेट मेरे से जुड़ी न्यूज से भरते हैं, अपनी दुकान चलाते हैं। मुझे ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं। मैं मीडिया को हमेशा कहती हूं कि आपको शर्म नहीं आती है क्या?'

PunjabKesari

 

नानी की बात सुन नव्या ने कहा- 'यह बात तो आपको शुरू से पता थी कि अगर आप एक एक्ट्रेस बनेंगी तो आपके साथ ऐसा होगा।'

PunjabKesari

 

इस पर जया बच्चन ने कहा- 'हां पता थी लेकिन मैंने अपनी लाइफ केटर नहीं की और न ही कभी एंडॉर्स की है जिस तरह से वो लोग आते हैं मुझे खराब महसूस होता है। मैं अपसेट हो जाती हूं। मैं यह आज नहीं कह रही हूं। मैं यह अपने करियर के पहले दिन से कहती आ रही हूं। मुझे कोई परेशानी नहीं अगर तुम मेरे काम से जुड़ी बात करोगे। आप अगर कहोगे कि यह खराब एक्ट्रेस हैं।

PunjabKesari

इन्होंने यह फिल्म खराब की है। यह अच्छी नहीं लग रही हैं। यह सब ठीक है क्योंकि वह विजुअल मीडिया है लेकिन बाकी की मेरी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें मुझे खराब लगती हैं। लोग आते हैं कुछ सेकंड के लिए देखते हैं और फिर चले जाते हैं। क्या हो रहा है ये। इस तरह थोड़ी न होता है कि आओ, फोटो क्लिक करो और चले जाओ। मत आओ न फोटो लेने।'

PunjabKesari

काम की बात करें तो जया बच्चन जल्द ही करण जौहर की फिल्म राॅकी रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी जैसे स्टार्स हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!