Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Oct, 2022 01:52 PM
बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन के ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जिनमें वह पैपराजी पर आगबबूला होती दिखती हैं। वहहीं अब जया बच्चन ने खुलासा किया कि वह मीडिया पर क्यों भड़कती हैं। जया बच्चन का मानना है कि मीडिया हमेशा ही सेलेब्स को स्टीरियोटाइप...
मुंबई: बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन के ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जिनमें वह पैपराजी पर आगबबूला होती दिखती हैं। वहीं अब जया बच्चन ने खुलासा किया कि वह मीडिया पर क्यों भड़कती हैं। जया बच्चन का मानना है कि मीडिया हमेशा ही सेलेब्स को स्टीरियोटाइप करती नजर आती है और इसमें वह दोराय नहीं समझती हैं। ये सब बातें जया बच्चन ने नातिन नव्या नंदा के लेटेस्ट एपिसोड 'लाइमलाइट एंड लेमन्स' पर के दौरान कहीं। नव्या नवेली नंदा खुद का पॉडकास्ट चलाती हैं जिसका नाम है 'व्हॉट द हेल नव्या'।
जया बच्चन ने कहा-'मुझे नफरत होती है। नफरत करती हूं उन लोगों से जो मेरी पर्सनल लाइफ में दखल अंदाजी करते हैं। अपने पेट मेरे से जुड़ी न्यूज से भरते हैं, अपनी दुकान चलाते हैं। मुझे ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं। मैं मीडिया को हमेशा कहती हूं कि आपको शर्म नहीं आती है क्या?'
नानी की बात सुन नव्या ने कहा- 'यह बात तो आपको शुरू से पता थी कि अगर आप एक एक्ट्रेस बनेंगी तो आपके साथ ऐसा होगा।'
इस पर जया बच्चन ने कहा- 'हां पता थी लेकिन मैंने अपनी लाइफ केटर नहीं की और न ही कभी एंडॉर्स की है जिस तरह से वो लोग आते हैं मुझे खराब महसूस होता है। मैं अपसेट हो जाती हूं। मैं यह आज नहीं कह रही हूं। मैं यह अपने करियर के पहले दिन से कहती आ रही हूं। मुझे कोई परेशानी नहीं अगर तुम मेरे काम से जुड़ी बात करोगे। आप अगर कहोगे कि यह खराब एक्ट्रेस हैं।
इन्होंने यह फिल्म खराब की है। यह अच्छी नहीं लग रही हैं। यह सब ठीक है क्योंकि वह विजुअल मीडिया है लेकिन बाकी की मेरी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें मुझे खराब लगती हैं। लोग आते हैं कुछ सेकंड के लिए देखते हैं और फिर चले जाते हैं। क्या हो रहा है ये। इस तरह थोड़ी न होता है कि आओ, फोटो क्लिक करो और चले जाओ। मत आओ न फोटो लेने।'
काम की बात करें तो जया बच्चन जल्द ही करण जौहर की फिल्म राॅकी रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी जैसे स्टार्स हैं।