‘तरला’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान Huma ने शारिब हाशमी के साथ किया कुछ ऐसा कि दंग रह गए लोग
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 24 Jun, 2023 04:43 PM
वीडियो में हुमा कुरैशी ‘तरला’ के को-एक्टर को गोद में उठाती दिखाई दे रहीं हैं।
मुंबई। हुमा कुरैशी की सभी फिल्में काफी हट कर होती हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। इस बार एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म ‘तरला’ को लेकर चर्चा में हैं। आपको बता दें कि ‘तरला’ का ट्रेलर आज ही लॉन्च हुआ है। अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हुमा ने कुछ ऐसा किया कि सभी लोग हैरान रह गए।
वीडियो में हुमा कुरैशी ‘तरला’ के को-एक्टर को गोद में उठाती दिखाई दे रहीं हैं। सोशल मीडिया पर हुमा का ये वीडियो सामने आते ही फैंस उनके पावरपैक एटिट्यूड की तारीफ कर रहें हैं। कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस को सुपरवुमेन कहा, वहीं कुछ यूजर्स ने हुमा कुरैशी को जमकर ट्रोल किया।
आपको बता दें कि हुमा फिल्म में एक शेफ का रोल प्ले करने वाली हैं। फिल्म फूड जनर्लिस्ट तरला दलाल के करियर और लाइफ पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग हुमा की एक्टिंग और लुक्स की जमकर तारीफ कर रहें हैं।