'बिग बाॅस 13' की एक और लव स्टोरी का अंत: प्यार तो बहुत...4 साल बाद आसिम रियाज से हिमांशी ने अलग की राहें, बोलीं-'धर्म के खातिर दी कुर्बानी'

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Dec, 2023 11:28 AM

himanshi khurana and asim riaz breakup after 4 years

विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस' 13 की एक और लव स्टोरी का The End हो गया है। पहले माहिरा और पारस और अब आसिम रियाज और हिमांशी खुराना। लंबे समय से ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में बनीं इस जोड़ी ने 4 साल बाद अपनी राहें अलग कर लीं।

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस' 13 की एक और लव स्टोरी का The End हो गया है। पहले माहिरा और पारस और अब आसिम रियाज और हिमांशी खुराना। लंबे समय से ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में बनीं इस जोड़ी ने 4 साल बाद अपनी राहें अलग कर लीं।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अब वह दोनों साथ नहीं हैं। आमिस के लिए अपनी शादी तोड़ चुकी हिमांशी ने धर्म का हवाला देते हुए रिश्ता खत्म कर दिया है।

PunjabKesari

 

वह इस सदमें से उबरने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि इस जोड़ी के लाखों दीवाने थे। हिमांशी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने ब्रेकअप के बारे में फैंस को बताया। हिमांशी ने लिखा-'हां मैं और आसिम अब साथ नहीं हैं। हमने साथ में जो भी पल बिताए, वह बेहद खास और खूबसूरत हैं। लेकिन हमारा साथ अब यहीं खत्म होता है। हमारे रिश्ते का सफर बहुत ही अच्छा था। और अब हम अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं।

 

अपने-अपने धर्मों का सम्मान करते हुए, हम अपनी विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के प्रति अपने प्यार का त्याग कर रहे हैं। हमारे मन में एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है। हम आपसे हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं।'

PunjabKesari

हिमांशी ने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा-'हमने कोशिश की थी लेकिन हमें अपनी लाइफ के लिए कोई हल नहीं मिल सका। हम अभी भी एक-दूसरे को प्यार करते हैं लेकिन हमारी किस्मत साथ नहीं दे रही है। कोई नफरत नहीं है। सिर्फ प्यार है। इसे कहते हैं एक मैच्योर डिसीजन।' 

PunjabKesari

 

बता दें कि  आसिम रियाज और हिमांशी खुराना को एक आइडल कपल के तौर पर देखा जाता था। दोनों के परिवार वाले भी एक दूसरे को पसंद करते थे। हिमांशी खुराना ने ईद भी आसिम के परिवार के साथ कश्मीर में मनाई थी।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!